शैतान की खुराफात करोना पर अब कंकरी मारने के लिये तैयार हुआ सऊदी अरब,हज 2020 का किया एलान सीमित लोगों को मिलेगी इजाज़त,पूरी दुनिया से गूंजी अल्लाहुम्मा लब्बैक की सदा,चाइना परेशान

Breaking News असम आन्ध्र प्रदेश उत्तर प्रदेश उत्तराखंड गुजरात देश धर्म-दर्शन बिहार मध्य प्रदेश महाराष्ट्र राजस्थान विदेश हरियाणा

तहलका टुडे इंटरनेशनल डेस्क-रिज़वान मुस्तफ़ा

रियाद-करोना वायरस फैलाकर पूरी दुनिया मे अल्लाह की इबादत पर रोक लगाने की साज़िश रचने वाले कम्युनिस्ट विचारधारा के शैतान मुल्क चाइना की हरकतों को अब सऊदी अरब (Saudi Arabia) ने भी समझते हुए कहा कि इस साल हज (hajj) को रद नहीं किया जाएगा लेकिन शैतान कोरोना वायरस को देखते हुए सीमित संख्या में ही लोगों को इसमें शामिल होने की अनुमति दी जाएगी।
सऊदी अरब सल्तनत ने मंगलवार को कहा कि वह विभिन्न देशों के केवल उन्‍हीं लोगों को हज में शामिल होने की अनुमति देगा जो पहले से ही मुल्‍क में रह रहे हैं। हालांकि सरकार ने यह नहीं बताया था कि कितने लोगों को शामिल होने दिया जाएगा। वार्षिक हज यात्रा इस साल जुलाई के अंत में शुरू होगी।
आधिकारिक बयान में कहा गया है कि लोगों में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए तमाम सुरक्षात्मक उपाय भी अपनाए जाएंगे। हज के लिए सऊदी अरब के मक्का में आमतौर पर दुनियाभर से 20 लाख के करीब मुस्लिम जुटते हैं लेकिन कोरोना महामारी के चलते इस बार श्रद्धालुओं की संख्या बहुत कम रहेगी। बता दें कि सऊदी अरब ने अपनी स्थापना के बाद से लगभग 90 वर्षों में कभी भी हज को रद नहीं किया है। इस्लाम धर्म के पांच बुनियादी स्तंभ हैं जिसमें हज भी शामिल है। हर मुस्लिम अपने जीवन में कम से एक बार अवश्‍य हज करने की इच्छा रखता है।
इस बार सऊदी अरब के फैसले से स्‍पष्‍ट है कि दूसरे देशों से मुसलमान हज करने के लिए सऊदी अरब नहीं जा पाएंगे। वैसे भी कोरोना संकट के चलते इस साल हज यात्रा के स्थगित होने के कयास लगाए जा रहे थे लेकिन अब यह सीम‍ित संख्‍या में होगी। दुनिया भर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए सऊदी अरब ने फरवरी महीने में मक्का में आने वाले ‘उमरा’ यात्रा पर रोक लगा दी थी। यह फैसला पवित्र शहर मक्का और मदीना में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए उठाया गया था। हालांकि यह यात्रा पूरे साल की जा सकती है।
वहीं पाबंदियों से बाहर आए मक्का शहर की लगभग 1,560 मस्जिदों को खास सावधानी बरतने के निर्देश जारी किए गए हैं। इस्लामिक मामलों के मंत्रालय की शाखा ने अपने आदेश में कहा है कि लोगों को मस्जिदों नमाज अदा करने के लिए अपनी चटाई लानी होगी और नमाज के दौरान शारीरिक दूरी का पालन करना होगा। पवित्र शहर में लोगों को भी स्वास्थ्य संबंधी सख्त सावधानियों के अनुपालन के निर्देश जारी किए गए हैं। शहर से पाबंदियां हटाए जाने को लेकर मंत्रालय ने सभी मस्जिदों में साफ सफाई की जिम्मेदारी एजेंसियों को सौंपी थी। कोरोना संकट के चलते शहर में पिछले तीन महीने से सख्‍त पाबंदियां लागू थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *