एशिया का सबसे बड़ा नर सेवा नारायण सेवा के महायज्ञ हाडियाकोल आश्रम में आज खाद रसद मंत्री सतीश शर्मा के साथ पहुंचा राजनाथ के वफा का कारवां,फल वितरित के साथ मरीजों का लिया हालचाल,हजारों मरीज रौशनी पाकर डिस्चार्ज, डॉ जैकब की निगरानी में ऑपरेशन जारी, बाहरी मुल्कों और जिले से लोग आकर कर रहे है सेवा,बाराबंकी के लोग इस सेवा करने से महरूम,बना चर्चा

Breaking News CRIME Latest Article ज़रा हटके देश प्रदेश बहराइच बाराबंकी मुज़फ्फरनगर



पुरुषोत्तम श्री राम की जन्म भूमि अयोध्या मंडल मुख्यालय से 100 किलो मीटर की दूरी पर स्थित जो रब है वही राम का संदेश देने वाले हाजी वारिस अली शाह के देवा शरीफ ब्लॉक इलाके के बाराबंकी के हड़िया कोल के जंगल में मंगल कायम किए श्री राम वन कुटीर आश्रम में 42 साल से गरीबों को रौशनी बाटने और इलाज  का सिलसिला जारी है।

आज वहा कि खिदमत देखने के लिए हड़िया कोल आश्रम राजनाथ के वफा का कारवां के साथ प्रदेश के खाद्य एवं रसद राज्यमंत्री सतीश चन्द्र शर्मा ने पहुँच कर मरीजों का हाल-चाल जाना व स्वामी रामज्ञान दास जी महाराज निःशुल्क ओपीडी सेन्टर में जाकर युग पुरूष स्वामी विवेकानन्द की प्रतिमा पर जाकर फूल अर्पित किये। 

मरीजों डॉक्टरों से मुलाकात के साथ वहा इंसानियत की खिदमत का नजारा देखा एशिया की सबसे बड़ी सेवा भाव देखकर एहसास हुआ ये किसी करिश्मे से कम नही था, यहां दान पात्र नहीं दिखाई पड़ा ना कोई दान की रसीद काटता नजर आया,

श्रीराम वन कुटीर आश्रम हड़ियाकोल, बाराबंकी में चल रहे नर सेवा नारायण सेवा के महायज्ञ में आज मंत्री सतीश शर्मा ने रोग हरण श्री हनुमान जी के मन्दिर में जाकर दर्शन कर मरीजों के स्वास्थ के लिए प्रार्थना कर मन्दिर के महन्त भगवान दास जी से आर्शीवाद प्राप्त किया।

 मंत्री सतीष चन्द्र शर्मा ने होने वाले आपरेशन के मरीजों से भेट कर वार्ड में जाकर मरीजों को फल वितरित किया। वही आपरेशन कक्ष में जाकर देश के प्रसिद्ध डाक्टरों से भेंट कर आपरेशन की पद्धति को जाना।इस अवसर पर सतीष चन्द्र शर्मा ने कहा कि मेरा जनपद बहुत सौभाग्यशाली है कि वीतरागी सन्त स्वामी रामदास जी महाराज व स्वामी राम ज्ञान दास जी महाराज ने सेवा का जो इतना बड़ा कार्य खड़ा किया है।जिससे आज तक लाखों मरीजों को जीवन में रौशनी मिल चुकी है। उसके लिए हम लोग अपने को गौरवान्वित महसूस करते हैं।

 मैं  प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी से भेंट करूंगा और अपने जनपद में हो रहे सेवा कार्यों के बारे में जानकारी दूगां।
आश्रम के सेवादार मनीष मेहरोत्रा ने बताया कि 12 फरवरी 2023 तक कुल 2000के आसपास मरीजों के नेत्र (मोतियाबिन्द) के सफल आपरेशन डाॅ0 जैकब प्रभाकर की टीम ने कर दिये हैं। आॅपरेशन का क्रम जारी है 17 फरवरी तक चलेगा। आज भी मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय डाॅ डीके श्रीवास्तव डीबीसीओ वरिष्ठ नेत्र परीक्षण अधिकारी टीएनवर्मा, नेत्र परीक्षण अधिकारी अरविन्द ने पहुँचकर शिविर की जांच की। 

इस अवसर पर संघ के वरिष्ठ प्रचारक वीरेन्द्र सिंह जी, शिव कुमार निगम, मोहता जी, शंकर लाल सोमानी अंबर फाउंडेशन के वफा अब्बास,हाईकोर्ट के वकील नुज़ार नकवी,सैयद शुजाअत हुसैन रिजवी नगरामी मेमोरियल ट्रस्ट के सैयद रिज़वान मुस्तफा मौजूद  थे।

लखनऊ की सरजमी पर 5000 लोगो की खिदमत के लिए नेत्र शिविर लगाने का एक जज्बा लेकर अंबर फाउंडेशन के वफा अब्बास ने पूरी जानकारी ली मरीजों से मिलकर हालचाल लिया के सेवादार मनीष मेहरोत्रा भाई ने अपना कीमती वक्त देकर पूरे आश्रम और अस्पताल सेवादारों से मुलाकात करायी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *