बॉलीवुड के माने हुए कलाकार गुलशन ग्रोवर अपनी भूमिकाओं को जीने के लिए जाने जाते हैं। सिने जगत में बैडमैन के नाम से मशहूर गुलशन अब पोलैंड की एक फिल्म में लीड रोल करते नजर आएंगे। अब आप कहेंगे कि आखिर ऐसा कौन है जो उन्हें लीड रोल में लेने का साहस कर रहा है,
तो आपको बतला दें कि अनेक सालों से हॉलिवुड स्टूडियो प्रोड्यूसर और एग्जिक्युटिव के तौर पर काम कर रहे संजय ग्रोवर ने गुलशन ग्रोवर को पोलैंड की फिल्म में बतौर लीड ऐक्टर साइन किया है। गौरतलब है कि संजय कोई और नहीं बल्कि गुलशन ग्रोवर के ही बेटे हैं, जिनका काम शानदार है।
बताया जा रहा है कि इस फिल्म में गुलशन को पोलैंड की दो लड़कियों के सिंगर पैरेंट्स की भूमिका निभानी है। अब चूंकि संजय ने हॉलिवुड में रहते हुए ही पढ़ाई की और वहीं काम भी किया, इसलिए इस फिल्म की कास्टिंग और फाइनैंस की भी उन्हें कोई दिक्कत होने वाली नहीं है। इस तरह यदि सब सही रहा तो संजय अपने पिता को हॉलिवुड प्रॉजेक्ट में फिट करेंगे ही करेंगे
साथ ही अन्य बॉलीवुड कलाकारों के लिए भी बाहर निकलने के रास्ते आसान करेंगे। गुलशन ग्रोवर ने एक बातचीत के दौरान खुद ही बताया है कि उनके बेटे को लगता है कि पोलैंड प्रॉडक्शन में बन रही इस फिल्म के लिए वो बेस्ट रहेंगे। गुलशन का सिंगल पैरेंट वाला अनुभव फिल्म में देखने को मिल सकता है। फिल्म की शूटिंग शुरु की जा चुकी है और इससे गुलशन काफी खुश हैं।