तहलका टुडे / सदाचारी लाला उमेश चंद्र श्रीवास्तव
बाराबंकी-समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश महासचिव व पूर्व काउंटर मन्त्री मा। अरविन्द कुमार सिंह “गोपाल” जी ने समाजवादी पार्टी बाराबंकी ज़िला इकाई द्वारा प्रदेश नेतृत्व के अनुमोदन के उपरान्त नवनियुक्त विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्षों को अपने सिविल लाइन बाराबंकी स्थित निवास पर सोशल डिस्टेंसिंग / समायोजन कर नियुक्ति पत्र प्रदान किया।
अरविंद सिंह गोप ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमन्त्री अखिलेश यादव के गरिमामयी नेतृत्व में पार्टी को मज़बूत करने और आगामी विधानसभा २०२२ के चुनावों में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने के लिए अभी से तैयारियों में जुट जाने की अपील करते हुए कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार के कार्यकाल में प्रदेश की जनता परेशान है। महंगाई, भ्रष्टाचार, अपराध से व्याकुल जनता की एकमात्र उम्मीद अखिलेश यादव हैं।
आज समाजवादी पार्टी कार्यालय पर जिला अध्यक्ष हाफिज अयाज अहमद ने नवनियुक्त विधानसभा अध्यक्षों को नियुक्ति प्रमाण पत्र दिए !
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष हाफिज अयाज अहमद ने कहा कि आप सभी नवनियुक्त अध्यक्षों को इस आशा और विश्वास के साथ आपको नियुक्त प्रमाण पत्र दिया जा रहा है कि आप सभी लोग समाजवादी पार्टी के नीतियों विचारों , कार्यक्रमों को जन-जन तक पहुंचाएंगे अखिलेश यादव जी के हाथों को मजबूत करेंगे और 2022 में समाजवादी पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाकर अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का काम करेंगे !
नवनियुक्त घोषित विधानसभा अध्यक्षों में कुर्सी विधानसभा अध्यक्ष लवकुश यादव ,रामनगर विधानसभा अध्यक्ष अतीक चौधरी ,बाराबंकी विधानसभा अध्यक्ष विनय यादव ,जैदपुर विधानसभा अध्यक्ष मोहम्मद उबैद उर्फ शानू, हैदर गढ़ विधानसभा अध्यक्ष परशुराम यादव, रहे !
आगे जिला अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना संकट से तो लोग त्रस्त हैं ही उससे ज्यादा जनता भाजपा राज की गलत नीतियों की शिकार हो रही है। बेरोजगारी और आर्थिक मार से मध्य वर्ग के लोग बुरी तरह पीड़ित हैं। छोटे व्यापारियों को कोई मदद न मिलने से उनका कारोबार नहीं चल रहा है। डीजल पेट्रोल की बढ़ती मंहगाई से जनसामान्य के साथ किसानों को भी चोट पहुंच रही है।
इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के ज़िला अध्यक्ष हाफ़िज़ अयाज़ अहमद, पूर्व विधायक रामगोपाल रावत, अजय वर्मा बब्लू, नसीम कीर्ति, अतीक चौधरी, उमाकांत यादव, आशीष सिंह आर्यन, हशमत अली मोहम्मद सबा, प्रीतम वर्मा, श्याम प्रकाश त्रिवेदी, यशवंत यादव, पारस चौहान, अमित यादव आनंद ,यूसुफ अब्दुल्ला, संतोष रावत, पारस चौहान उपस्थित रहे।