गौमांस बेचने के आरोप में सात गिरफ्तार, 16 गायों को बचाया गया

देश

रांची ।  झारखंड के पाकुड़ जिले के एक गांव में गौहत्या और गौमांस बेचने के आरोप में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटनास्थल से 16 गायों को बचाया गया। समाचार एजेंसी के अनुसार, पाकुड़ के पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र प्रसाद बर्नवाल ने बताया कि पाकुड़ मुफस्सिल थाना अंतर्गत मणिरामपुर गांव में गौवंध और मांस बेच जाने के बारे में सूचना मिलने पर आवश्यक कार्रवाई के लिए एक टीम बनाई गई।

साल 2015 से ही राज्य में गौवध और गौमांस की बिक्री पर प्रतिबंध है। बर्नवाल ने बताया कि सोमवार तड़के गांव में तीन लोगों के घरों पर छापा मारा गया और 45 किलो ग्राम गौमांस, मारी गई चार गाय, 12 चाकू के साथ ही 16 जिंदा गायों की बरामदगी हुई।

उन्होंने बताया कि हलीम शेख और सुकुर शेख सहित विभिन्न आरोपियों के घरों पर छापा मारा गया। आरोपियों के खिलाफ एक मामला दर्ज कर लिया गया है। गौरतलब है कि झारखंड में गौमांस बिक्री और गौहत्या को लेकर काफी बवाल होता रहा है। यह मामला काफी संवेदनशील है।

झारखंड के रामगढ़ में पिछले साल जून में कुछ कथि‍त गौरक्षकों ने गौमांस ले जाने के शक में एक वैन ड्राइवर की पीट-पीट कर हत्या कर दी थी। बीफ के शक में पीट-पीटकर मारे गए अलीमुद्दीन केस में हाल में फास्ट ट्रैक कोर्ट ने दोषी ठहराए गए सभी 11 लोगों को उम्रकैद की सजा सुनाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *