नई दिल्ली हरियाणा के मेवात में एक गर्भवती बकरी के साथ 8 लोगों ने रेप किया, जिसके बाद उसकी मौत हो गई। बकरी के मालिक ने 26 जुलाई को पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस का कहना है कि मृत बकरी को मेडिकल जांच के लिए भेजा जाएगा।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि बकरीमालिक की शिकायत के मुताबिक उसकी बकरी के साथ 25 जुलाई की रात रेप किया गया। इसके मुताबिक, सवाकार, हरूण, जफर सहित अन्य पांच लोगों ने रेप किया। हालांकि, अभी तक पांच लोगों की पहचान नहीं हो पाई है। साथ ही अभी तक इनकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है, ये सभी फरार हैं।
इस बीच बकरी के मालिक असलू का कहना है कि वे लोग गुरुवार की शाम मेरी बकरी को एक पुराने घऱ में ले गये। उनमें से एक आरोपी मानसिक रूप से विक्षिप्त है। जब मैंने उन लोगों से कहा कि मैं इसकी पुलिस में शिकायत करूंगा तो उन लोगों ने कहा कि तुम्हें जो करना है कि कर लो, मगर हम लोग रेप करते रहेंगे। वे लोग कह रहे थे कि उनके बड़ लोगों से संपर्क हैं, इसलिए हमें जेल जाने से डर नहीं लगता।