फुटबॉल : भवंस प्रॉमिनेंट दो वर्गों के फायनल में

इन्दौर । अंतर विद्यालयीन फुटबाल स्पर्धा में मेजबान भवंस प्रॉमिनेंट स्कूल के ख‍िलाड़‍ियों ने प्रभावी प्रदर्शन करते हुए 14 तथा 17 वर्ष आयु समूह के खिताबी मुकाबले में अपना स्थान सुनिश्चित किया।
14 वर्ष बालक वर्ग के पहले सेमीफायनल में एपीएस ने विद्या सागर स्कूल को कडे संघर्ष के बाद 1-0 से पराजीत किया। मैच का एकमात्र गोल हर्ष गुप्ता ने दागा।

इसी आयु वर्ग का दूसरा सेमीफायनल भी काफी रोचक अंदाज में खेला गया। मेजबान भवंस व माउंट लिटरा जी स्कूल के खिलाड़‍ियों ने उम्दा खेल का प्रदर्शन किया, लेकिन बेहतर पासिंग व अच्छे मूव के बाद भी निर्धारित समय तक कोई गोल नही हो सका।

परिणाम के लिए टाईब्रेकर का सहारा लेना पडा, जिसमें बाजी भवंस प्रॉमिनेंट के पक्ष में 4-3 से आई। टाईब्रेकर में आर्यन यादव व दिव्यांश महाजन का प्रदर्शन सराहनीय रहा। इसके पूर्व खेले गए एक अन्य मुकाबले में माउंट लिटरा ने मानवेन्द्र परमार के गोल की बदोलत चौइथराम नार्थ केंपस को 1-0 से हराया।

17 वर्ष बालक वर्ग के सेमीफायनल मे भवंस प्रॉमिनेंट ने आसानी से जे.जे. पब्लिक स्कूल को 3-0 से परास्त कर दिया। विजेता टीम की और से राजीव मिश्रा, जयदीप व सागर सिंह ने 1-1 गोल दागा। भवंस की खिताबी भिडंत अब इंदौर पब्लिक स्कूल से होगी,

जिसने दूसरे सेमीफायनल में एपीएस को टाईब्रेकर ने 4-2 से मात दी। खेल अधिकारी संतोष नायर ने बताया की फायनल मुकाबलें शनिवार को दोपहर 1 बजे से प्रारंभ होगे। पुरस्कार वितरण भंवस की डायरेक्टर गटरूड ओल्गा मीर व समीर मीर के आतिथ्य में वितरित किए जाएगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top