सलमान खान की फिल्म ‘रेस-3’ रिलीज हो गई है। मल्टी स्टारर एक्शन और सस्पेंस से भरी सलमान की इस फिल्म का दर्शकों को लंबे समय से इंतजार था।
लोगों में फिल्म को लेकर इतना क्रेज है कि इसकी एडवांस बुकिंग ने ‘टाइगर जिंदा है’ के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है। कई सारे सिनेमाघरों में शोज हाउसफुल हैं।
रेस 3 की गुरुवार रात हुई एक स्पेशल स्क्रीनिंग में कई बॉलीवुड सितारे पहुंचे थे। फिल्म के स्पेशल स्क्रीनिंग पर डायरेक्टर रेमू डिसूजा अपनी पत्नी को साथ लेकर पहुंचे थे। उनके चेहरे पर फिल्म को लेकर खुशी साफ नजर आ रही थी।