नई दिल्ली : अगर आप इस त्योहारी सीजन में महिंद्रा की कोई एसयूवी या कार खरीदने की योजना बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बड़ी खुशखबरी साबित हो सकती है. जानी-मानी एसयूवी निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा त्योहारी सीजन में ग्राहकों को अधिकतम 9.50 लाख रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है. महिंद्रा अपनी एसयूवी रेक्सटन आरएक्स7 से लेकर केयूवी100 तक डिस्कांउट और एक्सचेंज बोनस ऑफर कर रही है. आइए जानते हैं कि महिंद्रा की कार और एसयूवी पर किस तरह के ऑफर्स दिए जा रहे हैं.
महिंद्रा रेक्सटन आरएक्स7
अगर आप दमदार एसयूवी खरीदना चाहते हैं और महिंद्रा की रेक्सटन आरएक्स7 आपकी पसंद है तो इस त्योहारी सीजन में आपको बंपर डिस्काउंट कंपनी की तरफ से दिया जा रहा है.है.
इस एसयूवी पर महिंद्रा 9.5 लाख रुपये का अधिकतम डिस्काउंट दे रही है जिसमें 9 लाख रुपये का कैश डिस्काउंट और 50,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है. दरअसल, महिंद्रा जल्द ही एक्सयूवी 700 लॉन्च करने वाली है और उससे पहले रेक्सटन आरएक्स7 का स्टॉक क्लियर करना चाहती है.
महिंद्रा केयूवी100
महिंद्रा की सबसे छोटी और कम समय में सबसे ज्यादा लोकप्रिय हुई एसयूवी केयूवी100 पर अधिकतम 58,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. इसके के2 वेरिएंट पर 20,000 रुपये का कैश डिस्काउंट मिल रहा है. वहीं के4+ पेट्रोल वेरिएंट पर 26,000 रुपये और के4+ डीजल वेरिएंट पर 29,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है.
के6+ और के8 वेरिएंट्स पर आपको 43,000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा. अगर आप अपनी पुरानी कोई कार एक्सचेंज करते हैं तो आपको 28,750 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी मिलेगा. महिंद्रा त्योहारी सीजन में अपने ग्राहकों को 4,000 रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट भी ऑफर कर रही है.
महिंद्रा टीयूवी300
महिंद्रा टीयूवी300 पर त्योहारी सीजन के दौरान कुल मिलाकर 58,000 रुपये के डिस्काउंट का फायदा मिल रहा है. इसमें 38,000 रुपये का कैश डिस्काउंट के अलावा 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी शामिल है. इसके अलावा कंपनी 5,000 रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट भी ऑफर कर रही है.
महिंद्रा स्कॉर्पियो
महिंद्रा स्कॉर्पियो 15 साल से अधिक समय से लोगों की पसंदीदा एसयूवी बनी रही है. इस पर कुल मिलाकर 85,500 रुपये का डिस्काउंट ऑफर कर रही है. इसके एस5, एस7 और एस11 वेरिएंट्स पर 40,000 रुपये का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके अलावा 25,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 5,500 रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट भी मिल रहा है.
महिंद्रा एक्सयूवी500
नई महिंद्रा एक्सयूवी अपने सेगमेंट में काफी लोकप्रिय है. यह जीप कंपास जैसी एसयूवी को सीधी टक्कर दे रही है. इस पर कुल मिलाकर अभी 45,000 रुपये का लाभ मिल रहा है. इसमें 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 25,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 10,000 रुपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट शामिल है.
News Source : http://zeenews.india.com/hindi/india