नई दिल्ली । रेलवे रिक्रूटमेंट कंट्रोल बोर्ड के नाम से फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों को ठगने वाले एक गिरोह का सीबीआई ने भंडाफोड़ किया है। इन आरोपियों ने रेलवे में ग्रुप सी और डी ग्रेड में नौकरी दिलाने के लिए आवेदन मंगवाए, सिलिक्टेड उम्मीदवारों से 3 से 5 लाख रुपये लिए। कुछ उमीदवारों को बाकायदा रिजेक्ट भी किया।
इन आरोपियों ने उम्मीदवारों को बाकायदा सरकारी अस्पताल से मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाने के लिए भी भेजा। देहरादून के एक इंस्टीट्यूट से ट्रेंनिंग भी करवाई और पहले बैच के 11 चुने हुए
उम्मीदवारों को एक हफ्ते तक लखनऊ के चार बाग रेलवे स्टेशन पर बाकायदा एक रेलवे कांट्रेक्टर के कमरे पर प्रैक्टिकल ट्रेनिंग भी दी गई। सीबीआई ने रेलवे के इस फर्जी भर्ती घोटाले में शामिल आठ लोगों को गिराफ्तार किया है।