फिल्म निर्देशक अतुल मांजरेकर के डायरेक्शन में बनी फिल्म फन्ने खां 3 अगस्त को रिलीज हो रही है। इस फिल्म में अनिल कपूर, राजकुमार राव, पीहू संद और ऐश्वर्या राय मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। यहां बात यह नहीं है कि फिल्म में कौन है और क्या कर रहा है,
बल्कि यहां तो इस बात को लेकर चर्चा आम है कि आखिर फिल्म के प्रमोशन में ऐश क्योंकर नजर नहीं आ रहीं हैं। संभवत: इन्हीं सवालों के जवाब में फिल्म के रिलीज से महज दो दिन पहले ऐश फन्ने खां का प्रमोशन करती हुई दिखीं। इससे पहले तक अनिल कपूर और पीहू संद ही फन्ने खां का प्रमोशन करते देखे जा रहे थे,
लेकिन अंत में जाकर इस प्रमोशन एक्टिविटी से राजकुमार राव और ऐश्वर्या राय भी जुड़े तो सवाल खुद व खुद खड़े हो गए। लोगों ने जानना चाहा है कि आखिर ऐश और राजकुमार सलामन के दस का दम कार्यक्रम में फिल्म प्रमोशन के लिए क्यों नहीं पहुंचे,
जबकि यह स्टेज फिल्म प्रमोशन के लिए सबसे बेहतर माना गया है। गौरतलब है कि बिना ऐश के ही अनिल कपूर और पीहू संद ने कई टीवी रिएलिटी शो में अपनी फिल्म का प्रमोशन किया। बहरहाल फिल्म रिलीज के करीब है और दर्शक देखेंगे कि करीब 19 साल बाद अनिल कपूर
और ऐश्वर्या राय एक साथ फिल्म में किस तरह का काम कर रहे हैं। यही नहीं बल्कि इस फिल्म में ऐश्वर्या की जोड़ी पहली बार राजुकमार राव के साथ बनी है। फन्ने खां के ट्रेलर में राजकुमार राव और ऐश्वर्या राय की केमिस्ट्री की झलकियां देख कर कहा जा रहा है कि फिल्म भी अच्छी ही होगी।