बर्मिंघम । रविचंद्रन अश्विन की शानदार गेंदबाजी से भारत ने पहले क्रिकेट टेस्ट मैच के तीसरे दिन लंच तक मेजबान इंग्लैंड के छह खिलाड़ियों को केवल 86 रनों पर ही पेवेलियन भेज दिया। शुरूआती तीन विकेट स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने झटके। उन्होंने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने से पहले ऐलियस्टर कुक (0) को आउट किया था।
जबकि तीसरे दिन की शुरूआत में केटन जेनिंग्स (8) और कप्तान जो रूट 14 को आउट किया। वहीं तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने डेविड मालान 20 को 27वें ओवर में आउट किया। इसके बाद 31वें ओवर में इशांत ने विकेटकीपर जोनी बेयस्ट्रो 28 और बेन स्टोक्स 6 को पवेलियन भेज भारत को छठी सफलता दिलाई।
इससे पहले भारत ने इंग्लैंड की पहली पारी के 287 रनों के जवाब में कप्तान विराट कोहली के 149 रनों की सहायता से 274 रन बनाए। इंग्लैंड की टीम के अपनी दूसरी पारी में अच्छी शुरुआत के प्रयासों पर अश्विन ने पानी फेर दिया। इस अनुभवी स्पिनर ने फिर से कुक (0) को बोल्ड कर इंगलैंड को करारा झटका दे दिया।