नई दिल्ली । व्यापारियों के संगठन कनफेडरेशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने ई-कॉमर्स कंपनियों द्वारा छूट या डिस्काउंट देने पर रोक की मांग की है। कैट ने वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु को भेजे पत्र में कहा है कि छूट ई-कॉमर्स कंपनियों के हाथ में बाजार पर कब्जा जमाने का सबसे बड़ा हथियार है।
कैट ने प्रभु को सुझाव दिया है कि ई-कॉमर्स नीति के मसौदे के मूल सिद्धान्तों से किसी तरह का समझौता नहीं किया जाना चाहिए। कुछ निहित स्वार्थी तत्व नीति को अपनी सुविधानुसार बनवाना चाहते हैं
लेकिन सरकार को किसी दबाव में नहीं आना चाहिए। प्रभु को भेजे पत्र में कैट के महासचिव प्रवीन खंडेलवाल ने कहा की ई-कॉमर्स कंपनियों द्वारा दिया जाने वाला ‘डिस्काउंट’ और कुछ नहीं बल्कि लागत से भी कम मूल्य पर माल बेचने का एक जरिया है।