लॉर्ड्स । तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का 9 अगस्त से लॉर्ड्स में खेले जाने वाले दूसरे क्रिकेट टेस्ट में भी खेलना संदिग्ध है। मीडिया रिपॉर्ट्स के मुताबिक बुमराह के अंगूठे की चोट अभी तक ठीक नहीं हो पायी है। जिसकी वजह से वो 9 अगस्त से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट में भी शायद ही खेल पायें।
बुमराह को अंगूठे में फ्रैक्चर के बावजूद इंग्लैंड के खिलाफ पहले तीन टेस्ट मैचों की टीम में चुना गया था। शुरुआत में अनुमान था कि बुमराह दूसरे टेस्ट में चयन के लिए मौजूद रहेंगे पर अब लगता है कि वह दूसरे टेस्ट में भी नहीं खेलेंगे हालांकि बुमराह लगातार नेट्स में गेंदबाज़ी कर रहे हैं और अपने को मैच के लिए तैयार करने की कोशिश कर रहा हैं।
इससे पहले बीसीसीआई ने टीम चयन के दौरान ही कहा था कि बुमराह को इंग्लैंड दौरे के लिए टेस्ट टीम में शामिल किया गया है पर उन्हें अंतिम ग्यारह में शामिल करने का फैसला फिटनेस को देखते हुए लिया जाएगा। बुमराह को आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20 के दौरान अंगूठे में चोट लगी थी।