बीजिंग : इन दिनों सोशल मीडिया पर दुबई के एक राजकुमार द्वारा अपने चीनी दोस्तों को दी गई डिनर पार्टी की खूब चर्चा हो रही है। इस डिनर पार्टी का बिल चीनी करेंसी में 400,000 युआन आया जो भारतीय रुपए में 42 लाख 29 हजार रुपए के लगभग होता है। इस बहुचर्चित पार्टी का बिल सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
चीन के शंघाई स्थित रेस्तरां के मालिक सन ने राजकुमार का नाम बताए बिना बताया कि यह बिल दुबई के एक राजकुमार और उनके चीनी दोस्तों द्वारा किए गए डिनर का है। जिसमें 8 लोगों के लिए कुल 20 डिश मंगवाई गई थी। हालांकि यह बिल दुबई के मानकों के हिसाब से कुछ भी नहीं है।
इस डिनर में सबसे महंगा आइटम ‘वाइल्ड लार्ज येलो क्रोकर’ था, जिसकी कीमत 116,920 युआन करीब 12 लाख 36 हजार रुपए थी। इस बिल में ड्राइवर के लिए खाना और सर्विस फी भी शामिल है।
जिसके बाद कुल बिल 418,245 युआन बना, लेकिन डिस्काउंट के बाद राजकुमार को 400,000 युआन चुकाना पड़ा।