मैनपुरी में शराब के नशे में भाई की पीट-पीट कर हत्या

मैनपुरी । शराब के नशे में मैनपुरी का एक युवक इतना मदहोश हो गया कि उसने रिश्ते का खून कर दिया। कल शाम को विवाद के बाद बड़े भाई ने गमछे में ईंट भरने के बाद छोटे भाई के सिर पर ताबड़तोड़ प्रहार किया। गंभीर रूप से घायल छोटे भाई ने आज अस्पताल में दम तोड़ दिया।

मैनपुरी कोतवाली के गांव नगरिया निवासी सुनील शराबी है। उसका तो आए दिन पत्नी से विवाद होता रहता है। कल सुनील की पत्नी से कहासुनी हुई थी। शाम को छोटे भाई सुमित (27) के साथ सुनील का विवाद हो गया। सुनील गुस्से में आ गया। उसने एक गमछे में ईंट बांधने क बाद गमछे को हंटर की तरह इस्तेमाल करते हुए सुमित पर हमला बोल दिया। सिर में चोट लगते ही सुमित जमीन पर गिर पड़ा। इसके बाद में सुनील ने सुमित के सीने पर कई वार किए। परिजनों ने शोर मचाया तो मुहल्ले के लोग आ गए। उन्हें देखकर सुनील भाग गया।

सुमित को अस्पताल लाया गया। हालत गंभीर होने के कारण सैफई रेफर कर दिया गया। रास्ते में सुमित की मौत हो गई। पोस्टमार्टम हाउस पर लोगों ने बताया कि मृतक ही अपने बड़े भाई हत्यारोपित सुनील के परिवार की देखभाल करता था। गुरुवार को सुमित ही सुनील की बीमार बेटी को इलाज कराने के लिए सैफई ले गया था। मृतक सुमित व हत्यारोपित सुनील की पत्नियां आपस में सगी बहनें हैं।

सूचना पर मौके पर सीओ सिटी राकेश पांडेय व कोतवाली पुलिस पहुंची। गांव के आसपास आरोपित की तलाश की गई, लेकिन उसका पता नहीं चल पाया। सीओ सिटी ने बताया कि आरोपित की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं, जल्द ही उसे दबोच लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top