धवन और विजय ने आईसीसी रैकिंग में लगाई छलांग

Viral News खेल खबर देश

दुबई । अफगानिस्तान के खिलाफ शतक लगाना भारतीय बल्लेबाजों शिखर धवन और मुरली विजय के लिए बेहद फायदेमंद रहा है। इस पारी की बदौलत धवन दस स्थानों की छलांग लगाकर आईसीसी की जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग में 24वें स्थान पर पहुंच गए हैं

जबकि मुरली विजय को छह स्थान और रविंद्र जडेजा को एक स्थान का लाभ हुआ है। विजय भी अपनी शतकी पारी की बदौलत 105 रन की पारी खेली थी जिससे वह छह पायदान ऊपर 23वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

वहीं स्पिनर जडेजा भी एक पायदान ऊपर तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने बेंगलुरू टेस्ट में छह विकेट लिये थे। तेज गेंदबाज इशांत शर्मा (दो पायदान ऊपर 25वें) और उमेश यादव (दो पायदान ऊपर 26वें) की रैंकिंग में भी सुधार हुआ है।

दूसरी और अफगानिस्तान के बल्लेबाज हशमुतुल्लाह शाहिदी (111वें) तथा स्पिनर मुजीब उर रहमान (114वें) और राशिद खान (119वें) ने भी रैकिंग में जगह बनाई है। राशिद अभी टी20 अंतरराष्ट्रीय में शीर्ष रैंकिंग और एकदिवसीय में दूसरी रैंकिंग के गेंदबाज है। टीम रैंकिंग में भारत अब भी नंबर एक पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *