हैदराबाद : मुख्य राष्ट्रीय बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद ने कहा है कि देश में अच्छे बैडमिंटन कोचों की जरुरत है। गोपीचंद के अनुसार शीर्ष स्तर के खिलाड़ियों को तैयार करने के लिए बेहतर कोचों की जरुरत होती है। कोच की कमी से हमें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नुकसान झेलना पड़ता है।
इस पूर्व ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन विजेता ने कहा कि हमारे यहां ऐसा कोई सिस्टम ही नहीं है कि जिससे कि विश्वस्तरीय कोच तैयार किए जा सकें। खेल के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर बनाना आसान काम है पर खेल के विकास में योगदान देने वाले प्रतिबद्ध लोगों को ढूंढना कठिन हैं।
‘ गोपीचंद चंडीगढ़ में एक जूनियर बैडमिंटन टूर्नामेंट के उद्घाटन के अवसर पर पहुंचे थे। गोपीचंद का मानना है कि जब तक कोचिंग को आकर्षक नहीं बनाया जाएगा तब तक लोग इससे नहीं जुड़ेंगे। गोपीचंद कहते हैं, ‘जबतक आपके पास अच्छे कोच नहीं होंगे, आप अच्छे एथलीट नहीं तैयार कर पाएंगे।
वर्तमान में कोचिंग को उस तरीक से नहीं देखा जाता, जैसा देखा जाना चाहिए, देश की बेहतरीन प्रतिभाएं कोच नहीं बनती हैं, हमें इसे देखना होगा।’ गोपीचंद ने यह भी कहा कि व्यस्त कार्यक्रम का प्रभाव भी बैडमिंटन खिलाड़ियों पर पड़ता है।