सोशल मीडिया पर व्यस्त रहने वाले स्टार्स में अभिनेता रणवीर सिंह और उनकी गर्लफ्रैंड दीपिका पादुकोण का भी नाम शुमार किया जाता है। ये दोनों ही कलाकार एक दूसरे के लिए बेहद खूबसूरत प्रतिक्रियाएं देते रहते हैं। इसलिए उनके पोस्ट और कमेंट्स पर हजारों फैंस निगाहें लगाए बैठे रहते हैं। रणवीर ने इंस्टाग्राम पर पिछले दिनों एक पोस्ट किया
जिसमें वो इंक ब्लू रंक के सूट में नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा ‘मंडे ब्लूज’?’ इस तस्वीर पर रणवीर के हजारों फैन्स ने जहां लाइक की लाइन लगाई तो वहीं उनकी इस तस्वीर पर दीपिका पादुकोण ने कमेंट करते हुए लिख दिया.’..उफ्फ!!!नेवर!!!?’ अब आपको यहां यह भी बतलाते चलें कि रणवीर और दीपिका जल्द ही शादी करने जा रहे हैं
इस तरह की अफवाहें जोर-शोर से फैली हुई है। अफवाह इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि इस संबंध में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। अब जब दोनों सीक्रेट वेकेशन से लौटे हैं तो इसी तरह की बात होगी। छुट्टियों के दौरान की तस्वीरें भी जो सामने आईं उसमें भी दोनों एक दूसरे के हाथ में हाथ डाले घूमते दिखे थी
और इसी तरह का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ। यह वीडियो अमेरिका के फ्लोरिडा में वॉल्ट डिजनी वर्ल्ड में शूट हुआ था। जहां तक फिल्मों का सवाल है तो दीपिका फिलहाल अपने किसी नए प्रोजेक्ट की घोषणा नहीं करती हैं, जबकि रणवीर की ‘गुली बॉय’ ‘सिम्बा’ और ’83’ फिल्में जल्द ही रजत पर्दे पर नजर आने वाली हैं।