दक्षिणी इटली में 5.1 तीव्रता के भूकंप के झटके, कोई क्षति नहीं

रोम । दक्षिणी इटली में महज दो घंटे में भूकंप के नौ झटके महसूस किए गए। इनकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.1 मापी गई। इसके डर ने लोगों अपने घरों के बाहर सोने को मजबूर कर दिया। इटली की राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान एजेंसी आईएनजीवी ने बताया

कि गुरुवार आठ बज कर 19 मिनट पर 5.1 तीव्रता का भूकंप आया। इस झटके के बाद भूकंप के आठ और झटके महसूस किए गए । भूकंप का केन्द्र मोलिस के कामपोबासो का एक छोटा शहर मोंटेसिलफोन था। नगर सुरक्षा अधिकारियों ने बताया

कि इस भूकंप से एक बच्चे को चोट लगी है, क्योंकि वह डर की वजह से अपने बालकनी से कूद पड़ा था। मोलिस के गवर्नर डोनाटो टोमा ने बताया कि भूकंप की वजह से कुछ इमारतों को नुकसान पहुंचा है, लेकिन इसकी वजह से कोई बड़ी क्षति नहीं हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top