दक्षिण सूडान में पांच सप्ताह में मारे गए 232 लोग

जोहानिसबर्ग । साल पांच सप्ताह की समयावधि के दौरान दक्षिण सूडान सरकार के सैनिकों और सहयोगी लड़ाकुओं ने कम से कम 232 नागरिकों की हत्या कर दी है।यह खुलासा सयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट में हुआ है। इनमें से कुछ को पेड़ से लटका कर फांसी दे दी गई वहीं कुछ को जिंदा जला दिया।

बुधवार को जारी रिपोर्ट में विश्व के सबसे छोटे देश सूडान में पांच साल के गृहयुद्ध के दौरान किए गए व्यापक अत्याचारों की झलक मिलती है। संयुक्त राष्ट्र के लिए मानवाधिकार पर्यवेक्षकों ने पाया कि 16 अप्रैल से 24 मई के बीच 120 महिलाओं और लड़कियों के साथ बलात्कार या सामूहिक बलात्कार किया गया।

रिपोर्ट के मुताबिक,बलात्कार पीड़ितों में चार साल से बच्चे भी शामिल हैं वहीं यौन उत्पीड़न की कुछ घटनाओं में विरोध करने पर गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई । पांच सप्ताह के अन्य तथ्यों में सामने आया है कि कम से कम 132 महिलाओं और लड़कियों को यौन दासता के लिए अगवा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top