नई दिल्ली : एफएमसीजी सेक्टर की सफलता के बाद अब योग गुरू बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि डेयरी सेक्टर में भी प्रवेश करने जा रही है। पतंजलि जल्द ही दूध, दही, छाछ और पनीर जैसे अपने डेयरी प्रोडक्ट्स लॉन्च करने जा रही है।
रामदेव गुरुवार को नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में इसका ऐलान कर सकते हैं। कंपनी अपने इन डेयरी प्रोडक्ट्स को देश के चार राज्यों में लॉन्च करने जा रही है,
जिसमें दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा और महाराष्ट्र जैसे चार बड़े राज्य शामिल है। कंपनी का मानना है कि सारे उत्पादों में किसी तरह की कोई मिलावट नहीं होगी और ग्राहकों को शुद्ध उत्पाद मिलेंगे।
पतंजलि आर्युवेद के प्रवक्ता एसके तिजारावाला ने बताया कि लोगों को गाय का शुद्ध दूध और इससे बने उत्पाद अब बहुत ही कम दर पर मिलेंगे।