तहलका टुडे टीम /मनोज बाजपेयी-उमेश
बाराबंकी-कांग्रेसीओ ने नेता सिकंदर अब्बास रिजवी के नेतृत्व मे पुलिस लाईन चौराहे पर वित्तमंत्री अरुण जेटली का पुतला फूंक कर खूब हंगामा किया, बेचारे भाजपायी देखते रहे खामोशी से तमाशा कुछ नही बोले।
कांग्रेस ने देश के वित्त मंत्री अरुण जेटली ने अपनी बेटी के जरिये हीरा कारोबारी से पैसा लेने के मामले मे आरोप लगाकर ये प्रदर्शन किया था ।
सिकंदर अब्बस ने कहा की वित्त मंत्री सारे गुनाहो की फाईल दबाये रहते हैं पर और जब हालात हद से ज्यादा बढ गये तो उसे अपनी सरपरस्ती में घोटाले बाज़ो को सुरक्षित देश से बाहर निकाल दिया मेहुल चैकसी, विजय माल्या, को देश से बाहर निकालने की नैतिक जिम्मेदारी लेकर उन्हे तत्काल वित्त मंत्री के पद से इस्तीफा दे देना चाहिये।
हम सभी कांग्रेसजन देश के वित्त मंत्री अरूण जेटली की मंत्रीमण्डल से बर्खास्तगी की मांग करते हुये पुतला दहन करके उनके प्रति विरोध व्यक्त करते है।
उत्तर प्रदेश युवक कांग्रेस कार्यकम का पुतला दहन में मुख्य रूप से अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष रामहरख रावत, सतीश यादव, विजयपाल गौतम, हरिताश यादव, अमित कुमार, जफर अब्बास, तरूण चावला, परवेज़ रिजवी, सौरभ सिंह, अर्जुन पण्डित, गुफरान खान, रहमान खान, अकबर मेंहदी, सुफियान, सचिन सिंह, अब्दुल बार, अतीक अहमद सद््दन, राम मिलन, दिनेश रावत, सुशील रावत, तरूण बख्श, अब्दुल बारी, अब्दुल्ला, शिवम वर्मा, मो0 अहरम, राजा खान सहित दर्जनो की संख्या में कांग्रेसजन मौजूद थे।