नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में हुए लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस के प्रदर्शन पर केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने चुटकी ली है. उन्होंने कहा कि देश में आज एक ऐसी भी पार्टी है जो चुनाव में जमानत जब्त होने के बाद भी जश्न मना रही है. जितेंद्र सिंह जम्मू केंद्रीय विद्यालय के दीक्षांत समारोह के मौके पर बोल रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि शायद यह पहला मौका है जब कोई राजनीतिक पार्टी किसी चुनावी नतीजे को लेकर नाच-गा रही है. गौरतलब है कि वरिष्ठ भाजपा नेता उत्तर प्रदेश के गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीटों पर हुए उपचुनावों का हवाला दे रहे थे.
ध्यान हो कि इन दोनों सीटें भाजपा समाजवादी पार्टी से बड़े अंतर से हार चुकी है. सिंह ने कहा कि ऐसा लग रहा है कि कांग्रेस के लिए चुनाव में जीत हासिल करना महत्वपूर्ण नहीं रह गया है, क्योंकि पार्टी को भाजपा की हार से अधिक खुशी मिलती है. उन्होंने कांग्रेस पर सवाल उठाते हुए कहा कि क्या भारत ऐसी विकृत मानसिकता वाली राजनीतिक पार्टी के साथ रह सकता है.
उन्होंने कहा कि ऐसे मौके पर जब बड़े चुनाव में पार्टी का प्रदर्शन चिंताजनक रहा है, तब पार्टी को जश्न मनाने की जगह अपनी कमियों पर काम करना चाहिए ताकि आने वाले चुनाव में वह बेहतर प्रदर्शन कर सके.