नई दिल्ली । अगस्त माह में शुरू हो रहे एशियन गेम्स के लिए पूर्व विश्व नंबर वन शूटर हिना सिंधु ने तैयारियां शुरू की हैं। भारत की इस दिग्गज खिलाड़ी ने इंडोनेशिया के जकार्ता में होने वाले इस महत्वपूर्ण मुकाबले के लिए अपनी टेक्निक और बेसिक को और मजबूत करने की तैयारी में जुटी हैं।
गौरतलब हो कि हिना सिंधु ने गोल्ड कोस्ट में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत की तरफ से शानदार प्रदर्शन करते हुए दो पदक जीते थे। महत्वपूर्ण मुकाबले के लिए एनआरएआई राष्ट्रीय कैंप मध्यप्रदेश की शूटिंग एकेडमी में प्रशिक्षण कर रही हैं। इस दौरान हिना ८-९ घंटे की कड़ी मशक्कत की हैं,
जिससे वो एशियन गेम्स में भारत की तरफ से शानदार प्रदर्शन कर सकें। १० मीटर एयर पिस्टल और २५ मीटर एयर पिस्टल के लिए हिना कड़ी मशक्कत कर रही है। हिना ने इस बाबत बताया कि अगले महीने से शुरू होने वाले एशियन गेम्स और टेक्निक की बेहतरी के लिहाज से ये प्रशिक्षण बेहद मददगार साबित होने वाला है।
गौरतलब है कि हिना ने २५ मीटर एयर पिस्टल में गोल्ड और १० मीटर एयर पिस्टल में रजत पदक जीता था। हिना ने बताया कि उनकी तैयारी का सिलसिला रोज सुबह ६ बजे से शुरू होता है। वहीं शाम का समय जिम और बाकी प्रशिक्षण में बीतता है। वो आश्वस्त होना चाहती है कि इस एशियन गेम्स के पहले वो पूरी तरह से तैयार रहें।