बॉलीवुड एक्टर जिम्मी शेरगिल ने एक्शन फिल्में तो की हैं, लेकिन कॉमेडी फिल्म वो नहीं कर सके हैं। ऐसे में सूत्रों का कहना है कि वो अब कॉमेडी फिल्मों में किस्मत आजमाएंगे। आपको बतला दें कि ‘ए वेडनस्डे’, ‘मदारी’ और ‘मुक्केबाज’ जैसी फिल्मों में मुख्य भूमिका निभा चुके जिम्मी ने खुद भी कहा है
कि ‘मुझे लगता है कि फिल्मी करियर में मैंने तमाम तरह की भूमिकाएं निभाईं हैं, लेकिन मैं और अधिक कॉमेडी फिल्में करना चाहता हूं।’ उनका कहना है कि उन्हें हल्की-फुल्की फिल्मों में काम करना अच्छा लगता है, क्योंकि इससे टेंशन नहीं होता बल्कि आराम महसूस होता है, इसलिए अब वो कॉमेडी फिल्म करना चाहते हैं।
फिलहाल जिम्मी ‘साहेब बीवी और गैंगस्टर-3’ में नजर आने वाले हैं। फिल्म का ट्रेलर और गाने रिलीज किए जा चुके हैं, जिन्हें सोशल मीडिया पर अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। अब सभी की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि जिम्मी की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखा पाती है या नहीं। जिम्मी का कहना है कि उन्होंने संजय दत्त के साथ
‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’, ‘लगे रहो मुन्ना भाई’ और ‘एकलव्य’ जैसी फिल्मों में काम किया हुआ है। गौरतलब है कि साहेब बीवी और गैंगस्टर-3, 27 जुलाई को रिलीज होने जा रही है, जिसमें एक बार फिर संजू के साथ जिम्मी नजर आएंगे। इस फिल्म में चित्रांगदा सिंह, माही गिल और सोहा अली खान भी मुख्य किरदार निभाती नजर आएंगी।