रामलला को गोद मे लेकर स्थापित करने का हुआ असर, बाबा Cm योगी का सख्त मिजाज़ हुआ नरम,लॉक डाउन से रास्ते मे फंसे मुसाफिरों को खाना पानी के साथ दिए उनके मुकाम पर पहुचाने के निर्देश,बेचैन लोगो के निकले खुशी के आंसू

Breaking News Latest Article ज़रा हटके प्रदेश लखनऊ

रिज़वान मुस्तफ़ा/तहलका टुडे टीम

लखनऊ-सख्त मिजाज़ के Cm योगी के रामलला को अस्थायी मंदिर में गोद मे लेकर स्थापित करने के बाद आज रहम दिली का करिश्मा हुआ वो चर्चा का विषय बन गया,Cm योगी ने लॉक डाउन के बाद मची अफरा तफरी में लाखों लोगो की पैदल वतन वापसी से उत्पन्न हुए हालात पर हमदर्दी दिखाते हुए प्रदेश के अधिकारियों को खाना पानी चिकित्सा के साथ उनके गंतव्य स्थान तक भेजने के लिए व्यवस्था कराने के निर्देश तहलका टुडे के ट्वीट पर किये है।

मालूम हो लॉक डाउन के चलते यूपी बॉर्डर की चारो तरफ सीमाओं को सील कर दिया गया है। हरियाणा की ओर से आने वाले वाहनों को यूपी की सीमा में घुसने पर रोक दिया गया है। इसके चलते यूपी की तरफ से हरियाणा आने जाने वाले लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

हरियाणा की ओर से आने वाले लोगों को बॉर्डर पर ही रोक दिया गया है। लोगों ने यूपी में प्रवेश करने की पुलिस से प्रार्थना भी की लेकिन पुलिस ने एहतियातन किसी को भी बॉर्डर से प्रवेश नहीं करने दिया।यूपी बॉर्डर पूरी तरह से सील कर दिया गया है। हरियाणा की ओर से किसी को भी यूपी की सीमा में आने नहीं दिया जा रहा है। प्रत्येक आने वाले वाहन को रोका जा रहा है केवल शासन के निर्देश से संबंधित साधनों को लेकर जा रहे वाहनों को ही यूपी बॉर्डर पर प्रवेश किया जा रहा है।
पूरे प्रदेश में जगह जगह गुरबत के मारे लोगो के समान लादे बच्चो और बुज़ुर्गो के साथ कराहते जत्थे आँखों मे आंसुओ के सैलाब ला रहे थे।

NBT के पॉलिटिकल एडिटर नदीम ने ट्वीट कर कहा था विदेशों में फंसे भारतवासियों को देश लाने का इंतजाम अगर केंद्रसरकार कर सकती है तो राज्यों के CM दूसरे राज्यों में फंसे अपने राज्य के लोगों की मदद के लिए आगे आना चाहिए। इस तरह के दृश्य बेहद दुखद हैं।

Tahalka Today ने भी ट्वीट कर कहा था ईश्वर उन पर रहम कर
जो अभी भी परदेस से वतन के पैदल सफर में है
पुलिस का डंडा है,तन्हाई है भूख है और बेचैनी भी
#Cmयोगी जी कुछ कीजिये

जिसका असर ये हुआ की Cm योगी का दिल पसीजा  और उन्होंने कड़े निर्देश देते हुए कहा “कोरोना लाॅकडाउन के दृष्टिगत मानवीय आधार पर प्रदेश के बाॅर्डर पर पैदल आ रहे व अन्य राज्यों को पैदल जाने वाले मजदूरों व कर्मकारों हेतु संबंधित अधिकारियों को भोजन, पानी की व्यवस्था व स्वास्थ्य सम्बन्धी पूरी सावधानी बरतते हुए सबको सुरक्षित स्थानों पर भेजे जाने के निर्देश दिए गए हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *