सेव वक़्फ़ इंडिया मिशन के रूहे रवा आफताबे शरीयत मौलाना डॉ सैयद कल्बे जवाद नक़वी साहब ने आज देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाक़ात कर औक़ाफ़ बचाओ मुहिम के मामले में विस्तार से बात की वही मुस्लिमों के विभिन्न मसलों और मोहर्रम के प्रोग्राम उन्हें अवगत कराया,
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आफताबे शरीयत का ख़ैर मकदम करते हुए,बेटो की शादियों की मुबारक बाद दी और अ कहा औक़ाफ़ की संपत्तियों को बचाने के लिए जिलाधिकारियों को कड़े निर्देश दिए गए है,भु माफियो को बख्शा नही जाएगा,आपके हर मशविरे पर सरकार आपके साथ है।
आफताबे शरीयत के साथ मुख्यमंत्री जी ने फ़ोटो भी खिंचवाकर ये मैसेज दिया शरीफ और आलिम नेक लोग के साथ सरकार थी है और रहेंगी।
इस मौके पर यूपी शिया सेंट्रल वक्फ़ बोर्ड के द्वारा ओकाफ़ के संरक्षण के लिये किए जा रहे कार्यों के बारे में बताया गया,वही जिलाधिकारियों और जिला प्रशासन के सहयोग की गुज़ारिश की गई,इसके मौके पर वक्फ़ बचाओ आंदोलन के अध्य्क्ष शमील शमसी और भाजपा नेता अमील शमसी, प्रदेश उपाध्यक्ष मौजूद थे।