जमशेदपुर से ही बाबाधाम के कांवरियों से करेंगे सीधा संवाद
रांची, । तीसरी सोमवारी पर जमशेदपुर के सोनमंडप से मुख्यमंत्री ।रघुवर दास देवघर के सरासनी में कांवरियों से सीधा संवाद करेंगे ।
मुख्यमंत्री रघुवर दास श्रावण मास के तीसरे सोमवार को 11 बजे पूर्वाह्न जमशेदपुर के सोनमंडप से देवघर कांवरिया पथ पर सरासनी कैंप में कांवरियों से सीधा संवाद करेंगे।
देवघर के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने बताया इस बाबत सभी तकनीकी तैयारी पूरी कर ली गई है। साथ ही, जमशेदपुर के उपायुक्त अमित कुमार ने यह जानकारी दी है कि जमशेदपुर से सीधे संवाद की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
ज्ञात हो कि पहली सोमवारी मुख्यमंत्री ने बाघमारा के टेंट सिटी में कांवरियों से सीधी बात की दूसरी सोमवारी मुख्यमंत्री ने शिवलोक मैं बनाए गए चारों धाम की प्रति.ति का दर्शन करने आए कांवरियों से सीधी बात की।
श्रावण मास की तीसरी सोमवारी को प्रत्येक वर्ष की तरह मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास जमशेदपुर में शिव यात्रा करेंगे। मुख्यमंत्री इस यात्रा के दौरान जमशेदपुर के बारीडीह छठ घाट से जल भरकर सिदगोड़ा स्थित सूर्य मंदिर में शिवलिंग पर जलार्पण करेंगे।