नई दिल्लीः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल निवास पर पिछले 8 दिन से चल रहे अपने धरने को समाप्त कर दिया है. केजरीवाल ने कहा, दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने मीडिया के सामने इसका ऐलान किया. मनीष सिसोदिया ने कहा, ‘अपील के बाद यह देखने मे आया है की आज मंत्रियों द्वारा बुलाने पर कई अधिकारी बुलाने पर आए हैं, हमारी कोई अधिकारियों से लड़ाई थोड़े ही थी, आज अधिकारी कुछ ऐसा संकेत दे रहे हैं की उन्हें ऊपर से आदेश मिल गया है की अब मंत्रियों के साथ मीटिंग में जाया करें, यह अच्छी बात है’
वहीं एलजी हाउस से बाहर आने के बाद अरविंद केजरीवाल ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा, “ये संघर्ष तब तक चलेगा जब तक दिल्ली को पूर्ण राज्य का हक़ नहीं मिल जाता” केजरीवाल ने कहा, ‘हम आईएएस अधिकारियों के खिलाफ नहीं है, 99 प्रतिशत अधिकारी अच्छे इंसान हैं, हमने दिल्ली की भलाई के लिए उनके साथ काम किया है, केंद्र और एलजी द्वारा हस्तक्षेप का वह केवल चेहरा भर थे. ‘
इससे पहले मनीष सिसोदिया ने कहा, ‘हमारी कोई अधिकारियों से लड़ाई थोड़े ही थी, आज अधिकारी कुछ ऐसा संकेत दे रहे हैं की उन्हें ऊपर से आदेश मिल गया है की अब मंत्रियों के साथ मीटिंग में जाया करें, यह अच्छी बात है, अधिकारी आज मीटिंग में आये उम्मीद है कल भी आएंगे, राशन की बात हम जनता के बीच करेंगे, @ArvindKejriwal अब LG हाउस से बाहर आएंगे. ये धरना नही था, हम LG साहब से मिलने के लिए इंतज़ार कर रहे थे’