मल्कानगिरी । छत्तीसगढ़ में कल सुरक्षा बलों द्वारा 15 माओवादियों को ढेर करने के बाद माओवादियों की ओडिशा में संभावित घुसपैठ की संभावना को देखते हुए राज्य के मल्कानगिरी जिले में हाईअलर्ट जारी किया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि मल्कानगिरी में इस समय स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है,
लेकिन पुलिस असावधान रहने का जोखिम नहीं उठा सकती। पुलिस अधीक्षक जगमोहन मीणा ने कहा दोनों तरफ से गोलीबारी होने के बाद आमतौर पर माओवादी सुरक्षित ठिकानों की तलाश में दूर भाग जाते हैं। चूंकि मल्कानगिरी छत्तीसगढ़ की सीमा से लगा है, माओवादी हमारे क्षेत्र में घुसने की कोशिश कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से लगे इलाके को सील कर दिया गया है।
प्रवेश बिंदुओं पर अतिरिक्त बल तैनात कर दिए गए हैं। इसी इलाके में मुठभेड़ हुई थी। पुलिस अधीक्षक ने कहा जिले में घुस रहे वाहनों की सीमा इलाकों में तलाशी ली जा रही है। हम जलमार्गों पर कड़ी चौकसी बनाए हुए हैं। संवेदनशील इलाकों में पुलिस की गश्ती भी तेज कर दी गयी है।