नई दिल्ली । अक्षय तृतीया पर लोग सोने की खरीदारी को शुभ मानते हैं। इस अवसर पर कई लोग गोल्ड में निवेश भी करते हैं। इस दिन की महत्ता को देखते हुए कई ज्वैलरी स्टोर्स सोने, प्लेटिनम और डायमंड ज्वैलरी पर भारी डिस्काउंट देते हैं। जानिए ऐसे ही दिग्गज ब्रैंड्स की ओर से पेश किये जा रहे डिस्काउंट ऑफर्स के बारे में-
मालाबार गोल्ड एंड डायमंड्स-
अक्षय तृतीया विशेष पर मालाबार गोल्ड एंड डायमंड ने एक ऑफर पेश किया है जिसके तहत 15000 रुपये की ज्वैलरी खरीद पर मुफ्त गोल्ड कॉइन मिलेगा। वहीं, अगर आपके ऑर्डर की वैल्यू 30,000 रुपये है तो दो सोने के सिक्के मुफ्त दिये जाएंगे।
ऑरा ज्वैलर्स-
ऑरा ज्वैलर्स 18 अप्रैल, 2018 तक गोल्ड कॉइन और बार पर जीरो पर्सेंट मेकिंग चार्ज का ऑफर दे रहा है। वहीं, डायमंड ज्वैलरी पर 27 फीसद और मेकिंग चार्जेस पर 50 फीसद तक का डिस्काउंट पाया जा सकता है।
तनिष्क
तनिष्क गोल्ड और डायमंड ज्वैलरी के मेकिंग चार्जेस पर 25 फीसद तक का डिस्काउंट दे रहा है। इस ब्रैंड की नई कलेक्शन मंगलम कई वेरायटी पेश कर रहा है जहां पर ग्राहक अपने पुराने गहनों को एक्सचेंज कर सकते हैं और पुरानी पर 100 फीसद वैल्यू पा सकते हैं।
ओम ज्वैलर्स
ओम ज्वैलर्स भी मेकिंग चार्जेस पर डिस्काउंट दे रहा है जिसमें गोल्ड, प्लेटिनम और अनकट डायमंड ज्वैलरी शामिल है, पर 51 फीसद ऑफ है। यह ऑफर आईजीआई सर्टिफाइड डायमंड ज्वैलरी पर भी लागू होता है।
पीसी चंद्रा ज्वैलर्स
कोलकता का दिग्गज ज्वैलर, पीसी चंद्रा ज्वैलर्स उन ग्राहकों को गोल्ड कॉइन ऑफर कर रहा है जो 22 अप्रैल, 2018 ज्वैलरी की खरीद करते हैं। कंपनी ने स्पष्ट किया है कि देशभर में ग्राहकों को निश्चित रूप से खरीद पर गोल्ड कॉइन मिलेगा। केवल अगरतला में नहीं उपलब्ध होगा।