तहलका टुडे टीम
बाराबंकी-गांव में चुनाव को लेकर नेता चक्कर पर चक्कर लगा रहे है हाथ जोड़कर वोट मांग रहे हैं,लेकिन बाराबंकी ज़िले का एक नेता जिसे लोग मोहब्बत में गोप कहकर सम्मान देते है, वैसे इनका नाम अरविंद सिंह है।
दिलो को जीतने गरीबों की मदद करने वाले इस समाजवादी पार्टी के नेता को रामनगर के ग्राम सुवारी में देखकर छप्पर छा रहे लोग छप्पर छोड़कर आ गए,
लेकिन गोप ने कहा नही पहले छप्पर उठेगा फिर होगा चुनाव प्रचार,थोड़ी देर में लगा ज़ोर लगाकर हैसा के नारों के बीच गोप ने भी छप्पर उठाने में अपनी ताकत का ज़ोर लगा दिया।
एक झटके में छप्पर अपनी जगह छा गया,देखते देखते गोप की मोहब्बत और हमदर्दी पर ज़िंदाबाद के नारे भी छा गये।