तहलका टुडे टीम/रिज़वान मुस्तफ़ा
बाराबंकी-आगरा की रहने वाली करोड़ो में पहली बार मे IAS की पेस्टिंग पाने वाली ईमानदार खुशमिजाज़ एकता सिंह साज़िशों का शिकार हो रही है,पहली बार इनका इस्तेमाल रामसनेही घाट मस्जिद मामले में वहा की ज़मीन पर लाखों की लागत से पार्क का शिलान्यास कराकर एक गुनाह कराया गया था,ऐसा लोगो का कहना है,अब उसके बाद ट्राई साईकल के हर वर्ष आने वाले फण्ड को हजम करने वाले संस्थाओं ने इनको अपना साज़िश का शिकार बना रहे है,बाराबंकी CDO का रिश्तेदार बता कर लखनऊ कमिश्नर के अंतर्गत सरोजनी नगर थाने में चार लोगों के खिलाफ ट्राई सायकिल वितरण के टेंडर के नाम पर 3 लाख ठगने को लेकर Fir हुई है। जिसको लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है।
सूत्रों के मुताबिक आवास एवं विकास परिषद बाराबंकी में ट्राई साइकल वितरण टेंडर दिलवाने के नाम पर जालसाजों ने एनजीओ संचालक से तीन लाख रुपये ऐंठ लिए। पुलिस कमिश्नर के आदेश सरोजनीनगर पुलिस ने चार लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
गोमतीनगर के विपुलखंड-3 निवासी आशीष पटेल रियल एस्टेट व्यवसायी के साथ-साथ वन टाइम अगेन फाउंडेशन के नाम से एक एनजीओ भी चलाते हैं। कुछ माह पहले गोसाईंगंज निवासी भगौती सुलतानपुर निवासी सुनील कुमार ने उनकी प्रसाद और मुलाकात जियामऊ निवासी आशीष कुमार सिंह से करवाई। भगौती और सुनील ने बताया कि आशीष की शासन-प्रशासन में ऊंची पहुंच है। भगौती व सुनील ने आशीष से सरोजनीनगर में मुलाकात के दौरान उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद बाराबंकी में विकलांगों के लिए ट्राई साइकिल वितरण का प्रोजेक्ट आने के बारे में बताया।
आशीष ने आशीष कुमार सिंह से संपर्क किया तो उसने मुख्य विकास अधिकारी बाराबंकी का रिश्तेदार बताते हुए उक्त प्रोजेक्ट पांच करोड़ रुपये का होना बताया। इसके लिए 50 लाख रुपये सिक्यॉरिटी मनी व कुछ रुपये अलग से खर्च होने की बात कही। कुछ दिन बाद आशीष कुमार सिंह, भगौती प्रसाद, सुनील कुमार वर्मा, आकाश सिंह, एक महिला व तीन अन्य ने आशीष पटेल को सरोजनीनगर बाजार बुलाया और प्रोजेक्ट के बारे में समझाया और 1.50 लाख रुपये खाते में रुपये ट्रांसफर करवा लिए।
27 जून को आरोपितों ने आवास एवं विकास परिषद बाराबंकी का एक टेंडर लेटर देकर 1.50 लाख रुपये और लिए। इसके बाद 50 लाख रुपये सिक्यॉरिटी मनी खाते में जमा करने के लिए कहा। पीड़ित ने सिक्यॉरिटी मनी विभाग के खाते में जमा किए जाने का नियम बताया तो आरोपितों ने गाली गलौज करते हुए धमकाया। पुलिस कमिश्नर के आदेश पर सरोजनीनगर पुलिस ने आशीष कुमार सिंह, भगौती प्रसाद, सुनील कुमार वर्मा, आकाश सिंह, एक महिला व तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
यूपीएससी परीक्षा को पहले प्रयास में पास करने वाली एकता सिंह कौन है क्या है इनकी कहानी-
एकता ने अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद यूपीएससी परीक्षा की सटीक रणनीति बनाई और तैयारी शुरू कर दी. उन्होंने काफी तैयारी के बाद पहली बार 2016 में यूपीएससी की परीक्षा में हिस्सा लिया और पहले ही प्रयास में उन्हें सफलता मिल गई. उन्हें इस परीक्षा में 101 रैंक मिली. वैसे तो एकता पढ़ाई में हमेशा से होशियार थी और उन्होंने इंटरमीडिएट के बाद जेईई का एग्जाम पास करने के बाद आईआईटी बीएचयू से अपनी ग्रेजुएशन की.
इंटरमीडिएट में एकता ने काफी अच्छे अंक हासिल किए. इसके बाद उन्होंने जेईई की परीक्षा दी और अच्छी रैंक से पास कर ली. उन्होंने आईआईटी बीएचयू से इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की. उनका सपना हमेशा से आईएएस अफसर बनने का था. इसलिए 2015 में अपनी ग्रेजुएशन कंप्लीट करने के बाद उन्होंने आईएएस की तैयारी शुरू कर दी.
अच्छी रणनीति बनाकर उन्होंने तैयारी की और पहले ही प्रयास में सफलता भी प्राप्त कर ली. इस दौरान उन्होंने कोचिंग की सहायता ली थी,2018 में सहायक मजिस्ट्रेट के रूप में हरदोई रही,इसके बाद 2019 में संयुक्त मजिस्ट्रेट के रूप में फिरोजाबाद रही,11 फरवरी 2021 को बाराबंकी की CDO बनी,शाइसता अंदाज़ में ईमानदारी से खुश मिजाजी से अवाम का दिल जीतने वाली एकता सिंह शासन की नीतियों के अनुसार कार्य करने के लिए मशहूर है,गरीबो की मदद इनका पहला कर्तव्य रहता है।एकता सिंह से बात करने के लिए जब उनके कार्यालय से संपर्क किया गया तो पता चला मोबाइल पर बात कर लीजिये,जब cug नंबर पर फोन किया गया तो वो स्विच ऑफ था।