तहलका टुडे टीम
लखनऊ:भारत की औकाफ की जमीनों को बचाने में अपनी जी जान लगाने वाले आफताबे शरीयत मौलाना कल्बे जवाद नकवी साहब की 2022 में मिली कामयाबी की मुहिम जारी है आज चेयरमैन सैयद अली जैदी यूपी शिया सेंट्रल बोर्ड ऑफ वक्फ से औकाफ के मैनेजमेंट और सेव वक्फ इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट,सैयद रिज़वान मुस्तफा,अंबर ग्रुप के डायरेक्टर वफा अब्बास,शुजा अब्बास,नुजार नकवी,फिदा अब्बास,अबूजर रजा अब्बास के साथ मौलाना निसार साहब के अलावा कई उलेमा की मौजूदगी में सेव वक्फ इंडिया मिशन का नए साल के कैलेंडर का रस्मे इजरा किया गया।
इस बैठक में हुजातुल इस्लाम मौलाना सैयद सफदर जैदी साहब के साथ कई उलेमा मौजूद रहे।