तहलका टुडे टीम/शादाब
गोंडा : घाघरा और सरयू नदी उफान पर है। अयोध्या से सटे नवाबगंज में सरयू नदी अपने रौद्र रूप पर है। जहां पर नदी और बीजेपी सांसद और पूर्व मंत्री के घर के आसपास लगभग 5 किलोमीटर दूरी तक पानी फैल चुका है। लोग परेशान हैं। जिला प्रशासन लगातार बड़े-बड़े दावे कर रहा है।
कैसरगंज के बीजेपी सांसद ने उनके दावों की पोल खोल कर रख दी है। उन्होंने जिला प्रशासन से नाराजगी दिखाते हुए बताया है कि अभी तक हमारे जीवन में ऐसी बदइंतजामी नहीं देखी है।
गोंडा में घाघरा और सरयू नदी उफान पर है। अयोध्या से सटे नवाबगंज में सरयू नदी अपने रौद्र रूप पर है।
कैसरगंज के बीजेपी सांसद ने उनके दावों की पोल खोल कर रख दी है। उन्होंने जिला प्रशासन से नाराजगी दिखाते हुए बताया है कि अभी तक हमारे जीवन में ऐसी बदइंतजाम नहीं देखी है। दरअसल गोंडा के नवाबगंज के विश्नोहरपुर में जेपी सांसद और पूर्व मंत्री रमापति शास्त्री का घर है। वहां तक पानी फैल चुका है। बीजेपी सांसद को अपने घर से बाहर के लिए अब बड़ी महंगी कारों का सहारा ना लेकर ट्रैक्टर ट्राली का सहारा लेकर अपने सुरक्षाबलों के साथ आ जा रहे हैं।
बीजेपी सांसद ने जिला प्रशासन पर दावों की पोल खोलते हुए कहा है कि लोग भगवान की व्यवस्था का इंतजार कर रहे हैं।
कैसरगंज बीजेपी सांसद ने बाढ़ की दुर्दशा को लेकर बताया है कि 1984 में इस प्रकार की स्थिति हम लोगों ने देखा था। उसके बाद 2008 में और इस बार 84 और 2008 के मुकाबले कम से कम 2 फिट ऊपर पानी ज्यादा है। इसलिए ट्रैकर चल रहा है। वहां सारी गाड़िया बंद है। आज कई दिनों से हम लोग टैक्टर का प्रयोग कर रहे हैं क्योंकि मोटरसाइकिल और अन्य वाहन यहां पर चलना संभव नहीं है।
बाढ़ के पहले तैयारियों की एक बैठक जिला प्रशासन के बारे में मत ही पूछिए तो अच्छा है। पहले कोई भी सरकार होती थी। बाढ़ के पहले तैयारियों की एक बैठक होती थी। बाढ़ के तैयारियों की कोई बैठक नहीं हुई है। भगवान के भरोसे लोग हैं। लोग इंतजार कर रहे । अधिकारी अब जनप्रतिनिधियों से कोई सलाह नहीं लेते है। उनके पास समय नहीं है सलाह लेने का ।