मुंबई । पिछले हफ्ते रिलीज हुई ‘हैप्पी फिर भाग जाएगी’ दर्शकों को भा रही है। फिल्म उम्मीद के मुताबिक ही कमाई कर रही है। सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के चार दिन के अंदर 13 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है। हालांकि चौथे दिन फिल्म की कमाई में 50 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है। भारतीय बाजार में रविवार को हैप्पी फिर भाग जाएगी ने 5.05 करोड़ का कारोबार किया था।
तीसरे दिन रविवार को फिल्म ने 5.05 करोड़ का बिजनेस किया। हालांकि सोमवार को बड़ी गिरावट के साथ फिल्म की कमाई 2.05 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। भारतीय बाजार में अबतक फिल्म की कुल कमाई 13.83 करोड़ रुपये हो गया है। जानकारों की माने तो पहले पार्ट के मुकाबले इस काफी अच्छा कलेक्शन माना जा सकता है।
2016 में जब पहला पार्ट रिलीज हुआ था तो फिल्म ने शुरुआती तीन दिन में महज 10 करोड़ कमाए थे। इस बार पहले तीन दिन में ही फिल्म ने करीब 11 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया। पहले पार्ट में अभय देओल प्रमुख भूमिका में थे। दूसरे पार्ट में सोनाक्षी सिन्हा प्रमुख भूमिका निभा रही हैं। फिल्म में सोनाक्षी के अलावा जिम्मी शेरगिल, पियूष मिश्रा, डेंजिल स्मिथ, अपारशक्ति खुराना, डायना पेंटी और अली फजल अहम किरदार निभा रहे हैं। ज्यादातर फिल्म समीक्षकों ने इसकी तारीफ़ की है।
हैप्पी को बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की गोल्ड और जॉन अब्राहम की सत्यमेव जयते से कड़ी टक्कर मिली हैं। ये दोनों फिल्में 15 अगस्त को रिलीज हुई थीं, लेकिन दूसरे हफ्ते भी टिकट खिड़की पर कमाई कर रही हैं। वैसे फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट मानकर चल रहे हैं कि हैप्पी फिर भाग जाएगी आसानी से अपना बजट निकालने में कामयाब हो जाएगी।
बता दें कि अक्षय कुमार की गोल्ड 100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली साल की आठवीं फिल्म बन गई है।इस साल गोल्ड से पहले पद्मावत (जनवरी),सोनू के टीटू की स्वीटी (फरवरी), रेड (मार्च),बागी 2 (मार्च), राजी (मई), रेस 3 (जून) और संजू (जून) क्लब में शामिल होने वाली दूसरी फिल्में हैं।