सराजेवो: बोस्निया में रूस की तेल रिफाइनरी में विस्फोट में आठ कर्मचारी घायल हो गए. आरटीआरएस टेलीविजन ने नगरपालिका प्रमुख इलिजा जोविकिक के हवाले से बताया कि क्रोएशिया के साथ लगती सीमा पर उत्तरी शहर ब्रॉड में स्थित संयंत्र में मंगलवार रात को करीब साढ़े नौ बजे विस्फोट हुआ.
बोस्निया की एकमात्र रिफाइनरी में विस्फोट के कारण का अभी पता नहीं चला है. विस्फोट से रिफाइनरी में आग लग गई. आरटीआरएस की खबर के मुताबिक, दमकलकर्मियों को घटनास्थल पर भेजा गया है और आग पर काबू पा लिया गया है.
अचानक हुए विस्फोट के कारण वहां मौजुद कुछ कर्मचारियों को हल्ली फुलकी चोटें आई हैं. वहीं दमकलकर्मियों की ही मदद से आग पर जल्द से जल्द काबू पाया जा सका.
हादसे में आठ कर्मचारियों को मामूली चोटें आई हैं और उनका स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है. रूस की सरकार नियंत्रित जारुबेजनेफ्त तेल कंपनी की ब्रॉड रिफाइनरी में बड़ी हिस्सेदारी है.
यह रिफाइनरी हर साल 12 लाख टन कच्चे तेल का शोधन करती है. हालांकि, अब तक विस्फोट के कारणों की जानकारी नहीं मिली है लेकिन पुलिस द्वारा इसकी जानकारी एकत्रित की जा रही है.
News Source : http://zeenews.india.com/hindi/india