जकार्ता । भारत के शीर्ष टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और दिविज शरण की जोड़ी ने मंगलवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए एशियाई खेलों के पुरुष युगल टेनिस के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया है।
वहीं महिलाओं के एकल वर्ग में अंकिता रैना और करमन कौर थांडी को हार का सामना करना पड़ा है। बोपन्ना-शरण की जोड़ी ने अपने अंतिम-16 राउंड में थाईलैंड के विशाया थ्रोंगचारोनचाइकुल तथा कदचापन नतानोन की जोड़ी को लगातार सेटों में 6-3, 6-1 से हराकर एक घंटे से कम समय में ही मुकाबला जीत लिया।
भारतीय जोड़ी ने मैच में कुल 5 एस और 19 विनर्स लगाये तथा पहले सर्व पर 82 फीसदी अंक हासिल किये। वहीं पुरूष युगल में अन्य भारतीय जोड़ी सुमित नागल और रामकुमार रामनाथन भी जीत के साथ ही क्वार्टरफाइनल में पहुंच गयी है।
इस जोड़ी ने चीनी ताइपे के पेंग सियिन तथा ती चेन की जोड़ी को 7-6, 7-6 से हराया। बोपन्ना और शरण की जोड़ी अब बुधवार को क्वार्टरफाइनल में चीनी ताइपे के चेंगपेंग सीह तथा सुंग हुआ यांग से जबकि सुमित-रामकुमार की जोड़ी कजाखिस्तान के एलेक्सांद्र बुबलिक और डेनिस येवसेव का सामना करेगी।
दूसरी ओर महिला एकल में दोनों भारतीय खिलाड़ी हार गयीं। अंकिता को जापानी खिलाड़ी एरी होजोमी ने 6-1, 6-2 से से हराया जबकि करमन को चीनी ताइपे की शुओ एन लियांग ने 2-6, 6-4, 7-6 से हराकर क्वार्टरफाइनल में जगह बनायी।