नई दिल्ली : जर्मन कंपनी ब्लॉपंक्ट ने भारत में एलईडी टीवी की तीन रेंज लांच की। कंपनी ने इसके तहत यहां तीन श्रेणियों फैमिली सीरीज, स्मार्ट साउंड सीरीज और 4के यूएचडी सीरीज का अनावरण किया। कंपनी द्वारा टीवी की शुरुआती कीमत 12,999 रुपये रखी गई है और यह बिक्री के लिए 18 सितम्बर से फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा।
इस अवसर पर कंपनी के प्रबंध निदेशक आंद्रेज सीबर्ट ने कहा, ब्लॉपंक्ट की सभी तीन एलईडी रेंज में इलेक्ट्रॉनिक्स व सॉफ्टवेयर के स्तर पर जर्मन प्रौद्योगिकी का उपयोग किया गया है। हमें गुणवत्ता के लिए जाना जाता है। मैं निश्चित रूप से कह सकता हूं कि हमारे उत्पाद किफायती लक्जरी हैं। एलईडी टीवी की सबसे बड़ी खासियत इसका जबरदस्त साउंड सिस्टम है।”
4के यूएचडी सीरीज के अंतर्गत 43 इंच, 49 इंच और 55 इंच की कीमत क्रमश: 30,999 रुपये, 40,999 रुपये और 47,999 रुपये रखी गई है। स्मार्ट साउंड सीरीज के अंतर्गत 32, 43 व 50 इंच के टीवी की कीमत क्रमश: 16,999, 28,999 और 34,999 रुपये रखी गई है। कंपनी ने फैमिली सीरीज के अंतर्गत अपनी दो किफायती रेंज लांच की है।
इसके अंतर्गत 32 इंच के टीवी की कीमत 12,999 रुपये और 43 इंच टीवी की कीमत 22,999 रुपये रखी गई है। रोशनी चोपड़ा द्वारा संचालित कार्यक्रम के अवसर पर बॉलीवुड अभिनेत्री किआरा आडवाणी, प्रसिद्ध प्रेरक वक्ता व ज्योतिषी डॉ. जय मदान उपस्थित थीं।