शिवपाल यादव का बड़ा बयानः गेस्ट हाउस कांड में कुछ था ही नहीं

कानपुर । कई वर्षों तक सपा-बसपा के बीच द्वेष का सबसे बड़ा कारण रहे गेस्ट हाउस कांड को पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल यादव ने खारिज ही कर दिया है। उनका कहना है कि गेस्ट हाउस कांड में कुछ हुआ ही नहीं था। कुछ कुछ गलतफहमियां थीं जिन्हें भाजपा ने राजनीतिक लाभ के लिए तूल देकर बढ़ा चढ़ा दिया। भाजपा तो सपा-बसपा गठबंधन से घबराकर उसे बार-बार दोहराती रहती है।

भाजपा पूरी तरह साफ होगी

आज कानपुर में विभिन्न कार्यक्रमों में आए शिवपाल यादव मीडिया से बातचीत कर रहे थे। भाजपा द्वारा गेस्ट हाउस कांड को जोरदार तरीके से उठाए जाने के सवाल पर बोले, उस कांड में सिर्फ कुछ गलतफहमियां थीं। तब भी भाजपा उसे तूल दिया और फिर वही कर रहे हैं। शिवपाल का कहना था कि गठबंधन लोकसभा चुनाव में भाजपा को पूरी तरह साफ कर देगा। उन्नाव कांड पर कहा कि प्रदेश में वही हो रहा है, जो योगी सरकार में होना था। वैसे मामले में कार्रवाई हो गई है, इसलिए अब कुछ कहने की जरूरत नहीं है। हां, इतना जरूर है कि हाईकोर्ट द्वारा संज्ञान लेने के बाद सरकार जाग रही है। अपनी आगे की रणनीति के सवाल पर इतना ही बोले कि इसके लिए इंतजार कीजिए।

और ये रही शिवपाल ब्रिगेड

कानपुर से शुरू होकर 46 जिलों में फैल चुके ‘शिवपाल यादव फैंस एसोसिएशन’ को ब्लॉक और बूथ तक ले जाने की खुली घोषणा रविवार को उन्होंने की। इसी संगठन के जरिये ‘बेईमानों’ से लडऩे की हुंकार कई बार भरी और समाजवादी पार्टी का जिक्र तक नहीं किया। कानपुर में शिवपाल यादव फैंस एसोसिएशन का सम्मेलन था। इस संगठन के कार्यकर्ताओं से मिलने के लिए शिवपाल यादव पहुंचे। सड़क से लेकर अंदर कार्यक्रम स्थल तक लाल टोपीधारी युवाओं की अच्छी-खासी भीड़ इशारा कर रही थी कि समाजवाद कुनबे में से ही पूर्व मंत्री ने अपनी अलग ब्रिगेड को मजबूती से खड़ा कर लिया है।

हमारी टीम तैयार, भ्रष्टाचारियों से लड़ेंगे 

46 जिलों में फैले इस संगठन को देख शिवपाल ने कहा कि अब हम हमारी टीम तैयार है। इसी के माध्यम से हम बेईमान और भ्रष्टाचारियों से लड़ेंगे। केंद्र सरकार ने अपने वादे पूरे नहीं किए। युवा रोजगार के लिए परेशान हैं। किसी वर्ग का सम्मान नहीं बचा है। भरोसा दिलाता हूं कि जीत हमारी ही होगी। कहा कि इस संगठन को अब ब्लॉक और बूथ स्तर तक खड़ा करना है। इस बीच उन्होंने एक बार भी सपा का नाम तक नहीं लिया। अब कयास लगाए जा रहे हैं कि यदि शिवपाल यादव नई पार्टी बनाते हैं, तो यही उनका निजी नेटवर्क पार्टी का आधार बनेगा। कानपुर से एसोसिएशन के गठन की शुरुआत करने वाले प्रदेशाध्यक्ष आशीष चौबे ने बताया कि संगठन अब 46 जिलों में पहुंच चुका है। इसके लगभग एक लाख सदस्य हो चुके हैं। इसकी रिपोर्ट पूर्व मंत्री को दे दी गई है। वह लगातार कार्यक्रमों में भाग लेकर युवाओं से मुलाकात भी कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top