भूस्खलन से फिलीपीन्स में तीन की मौत, 10 मकान जमींदोज

फिलीपीन्स : मूसलाधार बारिश और लैंडस्लाइड से मध्य फिलीपीन्स में भारी तबाही मची है। खराब मौसम के कारण गुरुवार को तीन लोगों की मौत हो गई और 10 मकान जमीन के अंदर धंस गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

यह घटना उस वक्त हुई, जब फिलीपीन्स 2018 के सबसे शक्तिशाली तूफान मंगखुत से हुए नुकसान से उबरने की कोशिश कर रहा है। मंगखुत से देश के उत्तरी क्षेत्र में एक स्थान में हुए भूस्खलन से दर्जनों लोग जमींदोज हो गए, जिनकी मौत हो जाने की आशंका है।

सुबह छह बजे यह भूस्खलन मशहूर पर्यटक द्वीप सीबू के टीना-एन में हुआ। सिविल डिफेन्स के प्रवक्ता जूलियस रेग्नेर ने संवाददाताओं को बताया, हमने तीन शव बरामद किए हैं। कुछ लोगों को मामूली चोटें आईं हैं और हम उन्हें अस्पताल ले गए हैं।

उन्होंने बताया, बचाव कार्य जारी है। उस क्षेत्र में 10-15 मकान थे। साथ ही सैकड़ों बचावकर्मी इटोगोन खनन क्षेत्र में शवों की तलाश कर रहे हैं। पिछले हफ्ते भी उत्तरी फिलीपीन में भीषण तूफान ‘मंगखुत’ के बाद भूस्खलन होने से शनिवार को कई मकान नष्ट हो गए थे और करीब 12 लोगों की मौत हो गई थी तथा छह अन्य लापता हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top