नई दिल्ली : लेनोवो के स्वामित्व वाली मोटोरोला 24 सितंबर को भारत में अपना नया स्मार्टफोन मोटोरोला वन पावर लॉन्च करेगी। इस स्मार्टफोन को आईएफए 2018 में पिछले महीने ही बर्लिन में किफायती मोटोरोला वन के साथ लॉन्च किया गया था। मोटोरोला का नया स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड वन प्रोग्राम का हिस्सा है और इसमें समय-समय पर ऐंड्रॉयड अपडेट्स मिलेंगी।
मोटोरोला इंडिया के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर कंपनी ने मोटोरोला वन पावर के भारत में लॉन्च की तारीख की पुष्टि कर दी है। कंपनी ने ट्विटर पर एक विडियो पोस्ट किया है, जिसमें मोटोरोला वन पावर की ब्रैंडिंग दिखाई गई है। इसके अलावा कंपनी फोन के नाम वाले हैशटैग का भी इस्तेमाल कर रही है।
पनी ने ट्वीट कर कहा, ‘मोटोरोला और गूगल की साझेदारी में बनाया गया’ मोटोरोला वन पावर को भारत में 14,000 रुपए की कीमत में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। फोन को रेडमी नोट 5 प्रो से चुनौती मिलने की उम्मीद है। अभी फोन की उपलब्धता की जानकारी नहीं मिली है, लेकिन आईएफए 2018 में कंपनी ने औपचारिक घोषणा करते हुए कहा था कि भारतीय बाजार में फोन अक्टूबर से मिलेगा।
मोटोरोला वन पावर में 6.2 इंच फुल एचडी एलसीडी मैक्स विज़न पैनल है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19:9 है। फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर है। ग्राफिक्स के लिए अड्रेनो 509 जीपीयू है। रैम 4 जीबी है और फोन में 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है,
जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल प्राइमरी व 5 मेगापिक्सल सेकंडरी सेंसर वाला ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है। सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए 12 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया गया है।
फोन ऐंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलता है और इसे एंड्रॉयड पाई पर अपग्रेड किए जाने की उम्मीद है। मोटोरोला वन पावर में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802।11 एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
इसके अलावा हैंडसेट में फिगंरप्रिंट सेंसर भी है। फोन को पावर देने के लिए 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जिसके मोटोरोला के टर्बोपावर चार्जर से 15 मिनट में 6 घंटे तक इस्तेमाल का दावा किया गया है।