राजकोट : वेस्ट इंडीज के कोच स्टुअर्ट लॉ ने कहा कि उनकी टीम गुरुवार से भारत के खिलाफ शुरु हो रहे पहले क्रिकेट टेस्ट मैच में उसे कड़ी टक्कर देने उतरेगी। इंडीज कोच ने कहा कि इसके लिए उनकी टीम ने पूरी तैयारी कर ली है।
वेस्टइंडीज के कोच लॉ ने कहा, ‘‘भारत आने से पहले हमने आठ दिन तक दुबई में अभ्यास किया। वहां दिन में तापमान 45 डिग्री तक था, इसलिए हमारे लिए गर्मी समस्या नहीं है। बड़ौदा में दो दिनों का अभ्यास मैच भी हमारे लिए अच्छा रहा है। बड़ौदा में हमें जैसी पिच मिली थी यह पिच भी वैसी ही दिख रही है।
हमारी तैयारी अच्छी है.’’ लॉ को उम्मीद है कि उनकी टीम भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में अच्छा प्रदर्शन करेगी। क्रिकेटर से कोच बने 49 साल के इस ऑस्ट्रेलियाई ने कहा, ‘‘हमने काफी बातें कर ली लेकिन अब बातें करने का समय नहीं है।
अब समय आ गया है कि खिलाड़ियों को मैदान पर प्रदर्शन कर अपने को साबित करना होगा। भारत का दौरा करना दूसरी टीमों के लिए हमेशा ही कठिन होता है। हमें दुनिया को दिखाना होगा हम भी खेल सकते हैं और अवसर का फायदा उठा सकते हैं।’’
टीम की बल्लेबाजी को लेकर ला ने कहा, ‘‘शुरूआती तीन और चार नंबर तक बल्लेबाजी करना मुश्किल काम होता है। क्रेग ब्रेथवेट और कीरेन पावेल ने कई बार एक साथ पारी की शुरूआत की है और वे अब तक सफल रहे हैं। हमने अपनी योजना तैयार रखी है और खिलाड़ियों को उसे मैदान पर दिखाना होगा।
’’ तेज गेंदबाजी हमेशा से ही वेस्टइंडीज का मजबूत पक्ष रहा है लेकिन उन्हें स्पिन गेंदबाजों से भी काफी उम्मीदें हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ जिस प्रकार मोईन अली ने इंग्लैंड में भारतीय बल्लेबाजों को परेशान किया। वैसा ही हमारे स्पिनर भी कर सकते हैं।’’