कुआलालंपुर : मलेशिया की भ्रष्टाचाररोधी एजेंसी और पुलिस ने कहा कि हिरासत में लिए गए पूर्व प्रधानमंत्री नजीब रजाक सत्ता का दुरूपयोग करने और धन शोधन के दो दर्जन से अधिक नए आरोपों का सामना करेंगे।
नजीब को गुरुवार को अदालत में पेश किया गया। अपने बैंक खाते में 68.1 करोड़ डॉलर का अंतरण करने को लेकर बुधवार को भ्रष्टाचाररोधी एजेंसी ने उन्हें गिरफ्तार किया था।
राष्ट्रीय पुलिस उप-प्रमुख नूर राशिद इब्राहिम ने बताया कि 21 आरोपों में अवैध धन प्राप्त करना, उसका इस्तेमाल करना और उसका अंतरण करना शामिल है।