इन्दौर । अंतर विद्यालयीन फुटबॉल स्पर्धा में मेजबान भवंस प्रॉमिनेंट तथा एपीएस की टीमें विजेता बनी। दोनों ही आयु वर्गों के फाइनल रोचक अंदाज में खेले गए।
17 वर्ष बालक वर्ग के फाइनल में भवंस प्रॉमिनेंट ने संघर्षपूर्ण खिताबी मुकाबले में इंदौर पब्लिक स्कूल को 1-0 से पराजित किया। पूरे मैच में दोनों टीमों की ओर से शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। 14 वर्ष आयु वर्ग का खिताबी मुकाबला एपीएस व भवंस प्रॉमिनेंट के मध्य काफी रोचक अंदाज में खेला गया।
निर्धारित समय तक मैच का फैसला नहीं हो सका। नतीजे के लिए टाईब्रेकर का सराहा लेना पड़ा, जिसमें एपीएस के पक्ष में बाजी 3-1 से आई। तीसरे स्थान के लिए हुए मुकाबलों में माउंट लिटरा जी स्कूल ने विद्यासागर को 2-0 से तथा एपीएस ने जेजे पब्लिक स्कूल को 2-0 से हराया।
स्पर्धा के पुरस्कार भवंस प्रॉमिनेंट की डायरेक्टर श्रीमती गर्टरूड ओल्गा मीर, समीर मीर एवं प्राचार्या सुब्रता बैनर्जी के आतिथ्य में वितरित किए गए। स्वागत अमित मैलाने ने किया। संचालन संतोष नायर ने किया तथा आभार राकेश सिरसिया ने माना। टीमों को आकर्षक ट्रॉफियों के साथ अनेक व्यक्तिगत पुरस्कार भी प्रदान किए गए।