उलनबटोर : छह दिन पहले ही पाकिस्तान को अंडर-16 सैफ कप के सेमीफाइनल में मात देने वाली भारतीय लड़कियों की फुटबाल टीम आज एक बार फिर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की लड़कियों से भिड़ने के लिए तैयार है।
बुधवार को यह दोनों टीमें एएफसी कप अंडर-16 क्वालीफायर में आमने-सामने होंगी।
टीम के कोच फर्मिन डीसूजा ने कहा, भारतीय टीम ने हांगकांग को 6-1 से मात देकर टूर्नामेंट का शानदार आगाज किया है और अब टीम अपने अगले बड़े मुकाबले के लिए तैयार है।
कोच ने कहा, हमारे लिए सभी मैच बराबर की अहमियत रखते हैं। हम अपने साथ पूरे देश की उम्मीदें लेकर चलते हैं। इसलिए हम उन्हें निराश नहीं कर सकते। यह पाकिस्तान के खिलाफ मैच है और हम इसके लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
वहीं पाकिस्तान को अपने पहले मैच में मेजबान मंगोलिया से 8-0 से करारी हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद उसे लाओस ने भी 3-0 से मात दी थी।
भारतीय टीम इस समय अपने ग्रुप में पहले स्थान पर है। कोच ने कहा कि यहां का मौसम टीम की परीक्षा ले रहा है। कोच के मुताबिक टीम इस समय हालात से तालमेल बिठाने में लगी हुई है।
उन्होंने कहा, यहां का तापमान लगभग दो डिग्री का है, साथ ही यहां लगातार ठंडी हवाएं भी चल रही हैं। ऐसे मौसम में टीम की खिलाड़ियों को अपने आप को ढालना टेढ़ी खीर साबित हो रहा है।