भ्रष्टाचार की मास्टर चाबी है कांग्रेस:: मोदी हैदरगढ़ में बाराबंकी, रायबरेली, मोहनलालगंज भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में विशाल जनसभा में बोले प्रधानमंत्री

देश प्रदेश बाराबंकी लखनऊ

 

कृष्ण कुमार द्विवेदी राजू भैया

बाराबंकी। कांग्रेस ने सरदार वल्लभ भाई पटेल को देश का पहला प्रधानमंत्री नहीं बनाया। क्योंकि कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचार की मास्टर चाबी है जोकि देश में मजबूत सरकार को रोकना चाहती है। उक्त बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज हैदरगढ़ ग्राम्यांचल महाविद्यालय में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कही। इस मौके पर कई वरिष्ठ भाजपा नेता मार्गदर्शक मंडल में शामिल होते नजर आए।

बाराबंकी से भाजपा के प्रत्याशी उपेंद्र रावत, रायबरेली से प्रत्याशी दिनेश सिंह एवं मोहनलालगंज संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी कौशल किशोर के समर्थन में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस तथा सपा बसपा पर जमकर तीर चलाएं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में जब जनता के विश्वास से देश में भाजपा की सरकार बनी उसके बाद देश को भ्रष्टाचार के लिए अपनी जागीर समझने वाले कई लोगों में हलचल मच गई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने यदि देश का प्रथम प्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल को बनाया होता तो आज किसान व आवाम खुशहाल होता। श्री मोदी ने कहा कि उन्होंने सरदार पटेल का भव्य स्टेचू जो स्थापित करवाया है अगर अपना दल के संस्थापक सदस्य डॉ सोनेलाल पटेल होते तो वह बहुत खुश होते हैं ।लेकिन यहां तो विपक्षी दल इसे भी नहीं बर्दाश्त कर पा रहे हैं।

नरेंद्र मोदी ने कहा कि बसपा की मायावती ने ओने पौने दाम में चीनी मिलों को बेच दिया
यही नहीं उसके बाद आया बिजली घोटाला जिसने बसपा के साथ सपा ने भी जमकर भ्रष्टाचार किया। हद तो तब हो गई जब बालू ईट पत्थर तक में भ्रष्टाचार करने वाले लोग टोंटी तक को नहीं छोड़े ।श्री मोदी ने कहा कि यहां खास बात यह भी है कि इन सभी की मास्टर चाबी कांग्रेस है। भ्रष्टाचार की मास्टर चाबी कांग्रेश है ।अब देश में घोटाले नहीं सुनाई देते एक समय ऐसा था जब हर तरफ घोटाले ही घोटाले थे ।कांग्रेस पार्टी की वजह से देश में भ्रष्टाचार चरम पर था। उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस सहित विपक्षी दल चार चरणों के चुनाव के बाद हताश हो चुके हैं ।वह अफवाह फैला रहे हैं। कार्यकर्ताओं को उसका डटकर जवाब देना है। यह विपक्षी दल आज अपनी जमानत बचाने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। कार्यकर्ताओं को इस पर ध्यान रखना होगा और पूरी मेहनत के साथ अपने पक्ष में चुनाव परिणाम लाने के लिए मतदान तक सक्रिय रहना होगा। सतर्क भी रहना होगा।
नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने तो जमीन से लेकर आसमान तक भ्रष्टाचार का डाला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पंजे के शिकंजे में फंस देश ने बड़ी कीमत चुकाई।। लेकिन शायद कांग्रेस को अंदाजा नहीं था कि देश की जनता मेरे जैसे चौकीदार को देश की बागडोर सौंप देगी। जब मैं प्रधानमंत्री बना उसके बाद मैंने इनकी सारी पोल की जनता के सामने खोल दी। नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज विपक्षी दल केवल एक नारा देते हैं कि नरेंद्र मोदी को हटाओ ।ऐसा इसलिए है क्योंकि वह जानते हैं कि मेरे रहते अथवा भाजपा की मजबूत सरकार के रहते उनकी दाल गलने वाली नहीं है ।उन्होंने कहा कि आज चार चरणों में हताश होने के बाद कांग्रेसी एवं सपा तथा बसपा जैसे दल आपस में लुका छिपी का खेल खेल रहे हैं। बेनामी संपत्ति कानून 28 साल बाद बना कर दो हजार करोड़ से ज्यादा की संपत्ति जब्त की। जिसकी कीमत आज हजारों करोड़ रुपए में है। उन्होंने कहा कि मैं ना डरता हूं और ना ही रुकने वाला हूं मैं गरीबों के साथ अन्याय नहीं होने दूंगा। मोदी ने यह भी कहा कि उनकी सरकार ने देश में फर्जी ढंग से चल रही साढे 3लाख कंपनियों में ताला लगवा दिया। फर्जी नामों से अन्य लोगों के नाम से तथा रिश्तेदार दोस्तों अन्य जनों के नाम से हजारों करोड़ों रुपए की संपत्तियां थी आज उनका पर्दाफाश हो गया है ।श्री नरेंद्र मोदी ने अपनी सरकार में किए गए तमाम विकास कार्यों की गिनती उमड़े विशाल जनसैलाब के सामने रखी।

नरेंद्र मोदी ने कहा कि अब तक की बनी सरकारों ने क्या कभी कोई योजना राष्ट्र रक्षा की बनाई। लेकिन भाजपा सरकार ने बनाई। उन्होंने दावा किया कि पड़ोसी देश में चलने वाली आतंकवादियों की फैक्ट्री को उन्होंने लगाम लगा दी है ।मोदी ने कहा कि मैंने आतंकियों पर हमला करने में कोई परवाह नहीं की और जब स्वयं आतंकियों को कुचलने का प्रयास किया तो पूरी दुनिया हमारे साथ हो गई ।मोदी ने कहा कि जो राष्ट्र अपनी रक्षा नहीं करता उसके साथ दुनिया नहीं खड़ी होती।

नरेंद्र मोदी ने आज भारत माता की जय दिलवाले के बाद सभी लोगन का राम-राम कहकर अपना भाषण शुरू किया । उन्होंने भले ही अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण के बारे में कोई चर्चा नहीं की लेकिन यह जरूर कहा कि जनता के विश्वास में महा मिलावट की नींद को उड़ा दिया है। मोदी ने कहा कि मेरे विपक्षी इतनी सीटों पर लड़ रहे हैं जिसनी सीटों पर सदन में विपक्ष का नेता भी नहीं बनता। नरेंद्र मोदी ने उपस्थित कार्यकर्ताओं जनसमूह से बाराबंकी, रायबरेली मोहनलाल गंज भाजपा प्रत्याशी प्रत्याशियों को जिताने की अपील की। इससे पूर्व जनसभा को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा, सांसद प्रियंका रावत, विधायक सतीश शर्मा, बैजनाथ रावत, शरद अवस्थी, प्रत्याशी उपेंद्र रावत, दिनेश सिंह, कौशल किशोर आदि कई वक्ताओं ने भी संबोधित किया। मोदी विजय संकल्प रैली के संयोजक दयाशंकर सिंह थे। कार्यक्रम का संचालन भाजपा के प्रदेश महामंत्री विद्या शंकर सोनकर ने किया।
सबसे खास बात यह थी कि कार्यक्रम में हैदरगढ़ भाजपाई इतिहास में पहली बार क्षेत्र के पूर्व विधायक सुंदरलाल दिक्षित दर्शक दीर्घा में बैठे नजर आए ।उन्हें मंच पर जगह नहीं मिल सकी जिसे लेकर दीक्षित समर्थक काफी निराश थे। तो वहीं तमाम लोग आश्चर्य में भी थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *