इन्दौर । इन्दौर जिला बैडमिंटन संगठन द्वारा आयोजित कमल भंडारी स्मृति इन्दौर जिला सीनियर बैडमिंटन स्पर्धा 15 से 17 अगस्त तक नेहरू स्टेडियम बैडमिंटन हॉल में होगी।
इन्दौर जिला बैडमिन्टन संगठन सचिव आर.पी. सिंह नैयर ने बताया कि स्पर्धा में पुरूष व महिला एकल और युगल एवं मिश्रित यगुल मुकाबले होंगे। इस स्पर्धा के आधार पर इन्दौर जिला सीनियर टीम का चयन होगा
जो उज्जैन में 27 अगस्त से होने वाली म.प्र. राज्य सीनियर बैडमिंटन स्पर्धा में हिस्सा लेगी। स्पर्धा के लिए प्रविष्टियां 12 अगस्त तक सुधांशु व्यास, अरूण परदेशी, शालिनी परदेशी और धर्मेश यशलहा को दी जा सकती है। इन्दौर जिले के क्लबों, विद्यालयों, महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों के खिलाड़ी प्रविष्टियाँ दे सकते हैं।
युगल व मिश्रित युगल में प्रविष्टि जोड़ीदार के नाम के साथ ही स्वीकार की जायेगी। इसी प्रकार 10 से 13 अगस्त से हाने वाली शांतिलाल मेहता स्मृति इन्दौर जिला जूनियर बैडमिंटन स्पर्धा में भाग लेने हेतु प्रविष्टियां 7 अगस्त तक देनी है।