‘बाटला हाउस’ में हुई जॉन अब्राहम की एंट्री

मुंबई । निर्देशक निखिल आडवाणी ने फिल्म ‘बाटला हाउस’ की घोषणा की थी, जिसमें अभिनेता सैफ अली खान को शामिल किया था। अब कुछ महीनों बाद ही निर्माता भूषण कुमार और निर्देशक निखिल आडवाणी की ओर से इस फिल्म को लेकर एक नई घोषणा की गई है। नई जानकारी के मुताबिक ‘बाटला हाउस’ से सैफ बाहर हो गए हैं

और उनकी जगह ली है जॉन अब्राहम ने। फिल्म की घोषणा करते हुए जॉन ने कहा, ‘असल जिंदगी से जुड़ी कहानियां मुझे हमेशा प्रभावित करती हैं, ऐसी कहानी से जुड़ने और काम करने के लिए मैं तैयार रहता हूं। मैं फिलहाल निर्देशक निखिल और निर्माता भूषण कुमार के साथ सत्यमेव जयते में काम कर रहा हूं।

अब हमारी तिकड़ी बाटला हाउस के लिए भी मेहनत करेगी।’ निखिल इस फिल्म की शूटिंग मुंबई, दिल्ली, जयपुर, लखनऊ और नेपाल में करेंगे। फिल्म की शूटिंग सितंबर महीने में शुरू होगी। मालूम हो कि बाटला हाउस की घटना 19 सितम्बर 2008 को दिल्ली के जामिया नगर इलाके में हुई थी।

जिसमें कुछ संदिग्ध आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए थे, दो भागने में कामयाब हुए थे और एक को गिरफ्तार किया गया था। इस घटना में मुठभेड़ का संचालन एनकाउंटर विशेषज्ञ और दिल्ली पुलिस निरीक्षक मोहन चंद शर्मा मारे गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top